लखनऊ: राजधानी में एक शहीद सैनिक की पत्नी के साथ उसके भतीजे ने रेप किया. यही नहीं भतीजे ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए महिला से 39 लाख रुपए भी ऐंठ लिए. यौन शोषण से परेशान महिला ने भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, जानकीपुरम में रहने वाली महिला के पति 2017 सियाचीन में शहीद हो गए थे. सैनिक पति की मौत के बाद हरदोई निवासी भतीजा परिवार की देखबहल के बहाने घर आने लगा. आरोप है कि इस दौरान उसने महिला के साथ दुराचार किया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो के सहारे महिला का यौन शोषण करने लगा. यौन शोषण से परेशान होकर पीड़ित महिला ने लखनऊ के जानकीपुरम थाने में भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
इसे भी पढ़े-कानपुर में युवक ने 8 साल की बच्ची से रेप किया, बरेली में 11वीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, आरोपी गिरफ्तार