चंपावत: जिले के बनबसा में नेपाली मूल की महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला आरोपी के घर पर काम करती थी. वहीं पीड़िता की तहरीर पर बनबसा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
नेपाली मूल की महिला के साथ दुष्कर्म:चंपावत जनपद के बनबसा थाना क्षेत्र में नेपाली मूल की महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की महिला ने बनबसा नगर निवासी एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.