बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर SSB की कार्रवाई - मोतिहारी में गांजा तस्करी

Motihari Ganja Smuggling: बिहार के मोतिहारी में गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. भारत-नेपाल सीमा एसएसबी यह कार्रवाई की है.

मोतिहारी में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में गांजा के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 10:25 PM IST

मोतिहारीःबिहार में शराबंदी के बाद गांजा की तस्करी बढ़ गई है. खासकर पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी में तेजी आयी है. मोतिहारी में गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्वी चंपारण जिला के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र से एसएसबी ने आईसीपी के पास एक पिकअप से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया किया गया है.

लाखों रुपए का गांजा बरामदः गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गांजा की खेप पिकअप के बॉडी में परिवर्तन कर गाड़ी में बने तहखाना में छुपा कर रखा गया था. एसएसबी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. बरामद गांजी की कीमत लाखों रुपए बताया जा रहा है.

पिकअप में बना रखा था तहखानाः एसएसबी 47वीं बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि नेपाल के तरफ से गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना सहायक कमांडेंट मदन मोहन भट्ट को मिली. सूचना मिलने के बाद आईसीपी के पास निगरानी बढ़ा दी गई. उसी दौरान आईसीपी के गेट संख्या 4 से एक नेपाली नंबर का पिकअप आता दिखा. जिसे रोक कर जांच की गई तो पिकअप खाली था. लेकिन उसके बॉडी में तहखाना बना हुआ था.

25 पैकेट गांजा बरामद:एसएसबी के अनुसार तहखाना को खोला तो उसमें से गांजा बरामद हुआ. तत्काल पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर नेपाल का रहने है. एसएसबी अधिकारियों के अनुसार 25 पैकेट गांजा बरामद हुआ है. जिसका वजन लगभग 375 किलोग्राम है. अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये कीमत बतायी जा रही है.

"एसएसबी ने गांजा के साथ पिकअप को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर नेपाल का मकवानपुर का रहने वाला अम्बर बहादुर है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पिकअप के तहखाने में गांजा की तस्करी की जा रही थी."-विकास कुमार, कमांडेंट, एसएसबी 47वीं बटालियन

यह भी पढ़ेंःमोतिहारी में सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, दो बच्चे समेत 4 लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details