मोतिहारीःबिहार में शराबंदी के बाद गांजा की तस्करी बढ़ गई है. खासकर पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी में तेजी आयी है. मोतिहारी में गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्वी चंपारण जिला के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र से एसएसबी ने आईसीपी के पास एक पिकअप से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया किया गया है.
लाखों रुपए का गांजा बरामदः गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गांजा की खेप पिकअप के बॉडी में परिवर्तन कर गाड़ी में बने तहखाना में छुपा कर रखा गया था. एसएसबी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. बरामद गांजी की कीमत लाखों रुपए बताया जा रहा है.
पिकअप में बना रखा था तहखानाः एसएसबी 47वीं बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि नेपाल के तरफ से गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना सहायक कमांडेंट मदन मोहन भट्ट को मिली. सूचना मिलने के बाद आईसीपी के पास निगरानी बढ़ा दी गई. उसी दौरान आईसीपी के गेट संख्या 4 से एक नेपाली नंबर का पिकअप आता दिखा. जिसे रोक कर जांच की गई तो पिकअप खाली था. लेकिन उसके बॉडी में तहखाना बना हुआ था.