उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी सिंगर नेहा ने योगी सरकार को घेरा: नए गाने 'साहेब हाली-हाली...' के जरिए पुलिस भर्ती पर उठाए सवाल

Neha Singh Rathore Latest Song: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने गीत से सरकार पर हमला बोला है. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले निकाली गई यूपी में सिपाही भर्ती पर नेहा ने सरकार की मंशा को अपना सुर दिया है. आईए सुनते हैं नेहा सिंह राठौर का Latest Hindi Song.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 11:28 AM IST

लखनऊ: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से अपने नए गीत के जरिए यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. नेहा ने अपने नए गीत साहेब हाली-हाली...में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यूपी में आई सिपाही भर्ती पर हमला बोला है.

यूपी में का बा फेम... नेहा सिंह राठौर ने साहेब हाली-हाली निकाली है बहाली... के जरिए ये बताना चाह रही हैं कि आखिर इतनी जल्दी में ये भर्ती क्यों निकाली गई. अपने नए गीत में नेहा ने बेराजगारों के दर्द के साथ ही कल्कि अवतार का भी जिक्र किया है. गीत के जरिए नेहा ने सरकार को अनाड़ी तक कहा है. मजदूरों के दर्द की बात भी की है.

छात्रों के सुसाइड को भी नेहा ने सुर से बांधा:इसके साथ ही बेरोजागारी को लेकर युवाओं को दर्द, छात्रों के सुसाइड पर सरकार के रवैये को भी नेहा ने सुर में बांधा है. इसके जरिए वह कहना चाह रही हैं कि सरकार बेरोजगारी और युवाओं के सुसाइड करने के मुद्दे को किनारे पर रखती है. सवाल पूछा गया है कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है.

सरकार से नेहा सिंह राठौर ने पूछे सवाल:बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए नेहा ने सरकार पर चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा न करने का भी आरोप लगाया है. चुनावी वादें और फिर बाद में उनसे मुकरने की पूरी कहानी को नेहा ने अपने इस नए गीत में सुर से बांधा है. साथ ही यह भी बताया है कि सरकार ने वादों को पूरा क्यों नहीं किया. इसके लिए सरकार के मन में खोट होने का आरोप लगाया है.

संदेशखाली को लेकर मामता बनर्जी पर भी नेहा ने उठाए सवाल:पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के शोषण पर भी भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने आवाज उठाई थी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए थे. सवाल उठाया है कि ममता के राज में ही जब महिलाओं का शोषण हो रहा है तो वह किस मुंह से दूसरे नेताओं पर आरोप लगा रही हैं.

ममता बनर्जी के लिए नेहा ने X पर किया पोस्ट:नेहा सिंह राठौर ने X पर पोस्ट किया है- 'पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो बलात्कार हुए हैं, उन पर ममता जी का क्या कहना है? किस बात की मुख्यमंत्री हैं वो? किस मुंह से वो दूसरे नेताओं की आलोचना करती हैं, जब खुद उनके राज्य का ये हाल है?

कौन हैं नेहा सिंह राठौर:बता दें कि नेहा सिंह राठौर एक लोकगायिका हैं, जो अपने गीतों के जरिए सरकार की नाकामियों पर व्यंगात्मक अंदाज में सवाल उठाती हैं. इसको लेकर कई बार अलग-अलग जिले और राज्यों ने उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली है. यूपी में का बा...गीत से वह सुर्खियों में आई थीं. उसके बाद से उनका हर एक गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है.

ये भी पढ़ेंः 'कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो… इज्जतिया लुटाई गईले हो!' नेहा राठौर का मणिपुर की घटना पर गीत

Last Updated : Feb 22, 2024, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details