लखनऊ: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से अपने नए गीत के जरिए यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. नेहा ने अपने नए गीत साहेब हाली-हाली...में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यूपी में आई सिपाही भर्ती पर हमला बोला है.
यूपी में का बा फेम... नेहा सिंह राठौर ने साहेब हाली-हाली निकाली है बहाली... के जरिए ये बताना चाह रही हैं कि आखिर इतनी जल्दी में ये भर्ती क्यों निकाली गई. अपने नए गीत में नेहा ने बेराजगारों के दर्द के साथ ही कल्कि अवतार का भी जिक्र किया है. गीत के जरिए नेहा ने सरकार को अनाड़ी तक कहा है. मजदूरों के दर्द की बात भी की है.
छात्रों के सुसाइड को भी नेहा ने सुर से बांधा:इसके साथ ही बेरोजागारी को लेकर युवाओं को दर्द, छात्रों के सुसाइड पर सरकार के रवैये को भी नेहा ने सुर में बांधा है. इसके जरिए वह कहना चाह रही हैं कि सरकार बेरोजगारी और युवाओं के सुसाइड करने के मुद्दे को किनारे पर रखती है. सवाल पूछा गया है कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है.
सरकार से नेहा सिंह राठौर ने पूछे सवाल:बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए नेहा ने सरकार पर चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा न करने का भी आरोप लगाया है. चुनावी वादें और फिर बाद में उनसे मुकरने की पूरी कहानी को नेहा ने अपने इस नए गीत में सुर से बांधा है. साथ ही यह भी बताया है कि सरकार ने वादों को पूरा क्यों नहीं किया. इसके लिए सरकार के मन में खोट होने का आरोप लगाया है.