अलीगढ़: प्रयागराज महाकुंभ में पीतल की मूर्तियों की मांग बढ़ने से अलीगढ़ में कारीगर मूर्ति बनाने में जुटे हुए हैं. कारीगरों का कहना है कि महाकुंभ आयोजन की वजह से हमें पीतल के भगवान श्रीराम, शंख, भगवान शिव की मूर्ति और अन्य सामान की मांग बढ़ गई है, जिसे हम पूरा करने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के ऑर्डरों को पूरा करने के लिए अलीगढ़ कारखाने में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के कारीगर पीतल की मूर्तियां बनाने में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि बड़े ही सद्भाव के साथ इस काम को कर रहे हैं.
महाकुंभ में बढ़ी पीतल की मूर्तियों की मांग (Video Credit; ETV Bharat)फैक्ट्री संचालक राजा वार्ष्णेय का कहना है कि हमारा पीतल की मूर्तियों का काम है और देश विदेश में हम इसकी सप्लाई करते हैं. प्रयागराज महाकुंभ के त्यौहार के चलते हम लोगों पास डिमांड आ रही है. जिसमें शंख, भोले बाबा और अन्य सामान की डिमांड हम लोगों के पास बढ़ी है. हमारे साथ फिनिशिंग का काम मुस्लिम भाई भी करते हैं.मुस्लिम कारीगर मोहम्मद मुस्तकिम का कहना है कि इस समय प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है, जिसकी वजह से डिमांड बढ़ी हुई है. सभी तरह की मूर्तियां तैयार की जा रही है जिनको हम हिंदू- मुस्लिम सब भाई मिलकर तैयार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुंभ मेला में 7000 से ज्यादा स्पेशल बसें चलाएगा परिवहन निगम, 550 शटल बसें भी होंगी संचालित, पैम्फलेट बांटकर दी जाएगी जानकारी - Maha Kumbh Mela 2025