ETV Bharat / state

चाय बेचने वाला 'ऊर्जा मंत्री' बनकर अधिकारियों पर जमा रहा था रौब, जरा सी चूक ने पहुंचा दिया हवालात - MEERUT POLICE

मेरठ पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार, आरोपी ने फेसबुक पर ऊर्जा राज्य मंत्री की फेक आईडी बनाकर डाला था मोबाइल नंबर

Etv Bharat
ऊर्जा मंत्री की फर्जी आईडी बनाने वाला गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 6:27 PM IST

मेरठ: सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो योगी सरकार का मंत्री बताकर अफसरों को रौब झाड़ता था. इसके साथ ही अधिकारियों को कई बार फोन करके अवैध धन वसूल की भी कोशिश की. यही नहीं अलग-अलग मामलों में दवाब बनाता था. इतना ही नहीं ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर की फेक आईडी भी बनाई थी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मेंद्र मूल रूप से बिजनौर जिले का रहने वाला है और एक चाय की कैंटीन पर नौकरी करता है. उसने सोशल मीडिया पर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर की फोटो लगाकर फेसबुक आईडी बना ली थी. इतना ही नहीं उस पर नंबर भी अपना ही अंकित किया था.

मेरठ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी दो दर्जन से ज्यादा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को फोन कर हड़का चुका है. अधिकारियों पर गलत तरीके से दवाब बनाता था. पुलिस ने लोकेशन लेने के बाद मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पकड़ में आए कर्मेंद्र ने बताया कि जब किसी जानने वाले की बाइक पकड़ी जाती थी तो वह फोन करके छुड़वा देता था. कई बार अफसर को धमका देता था. इसी तरह के कुछ मामलों में वह फोन कर देते थे जब उनसे पूछा गया कि आईडिया आपके दिमाग में कैसे आया तो इस पर कामेन्द्र ने चुप्पी साध ली.

एसपी सिटी विक्रम सिंह ने बताया कि यह पड़ताल की जा रही है कि आरोपी कमेंद्र ने किन-किन अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया. यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कब से यह इस तरह से करता आ रहा था. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो इसकी फेसबुक आईडी पर नंबर था, उस नंबर को सर्विसलांस पर लगाने के बाद इसे पकड़ा गया. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी कमेंद्र मेरठ में ही किसी काम से आज आया था, जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाकी गहनता से पड़ताल की जा रही है. ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के निजी सहायक चिराग अग्रवाल का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मंत्री जी को भी वह इस बारे में अवगत करा दिया है.

बता दें कि डॉक्टर सोमेंद्र तोमर मेरठ जिले की मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर उन्हें ऊर्जा राज्य मंत्री बनाया गया. डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर वर्तमान में दूसरी बार विधायक हैं.

इसे भी पढ़ें-विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

मेरठ: सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो योगी सरकार का मंत्री बताकर अफसरों को रौब झाड़ता था. इसके साथ ही अधिकारियों को कई बार फोन करके अवैध धन वसूल की भी कोशिश की. यही नहीं अलग-अलग मामलों में दवाब बनाता था. इतना ही नहीं ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर की फेक आईडी भी बनाई थी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मेंद्र मूल रूप से बिजनौर जिले का रहने वाला है और एक चाय की कैंटीन पर नौकरी करता है. उसने सोशल मीडिया पर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर की फोटो लगाकर फेसबुक आईडी बना ली थी. इतना ही नहीं उस पर नंबर भी अपना ही अंकित किया था.

मेरठ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी दो दर्जन से ज्यादा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को फोन कर हड़का चुका है. अधिकारियों पर गलत तरीके से दवाब बनाता था. पुलिस ने लोकेशन लेने के बाद मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पकड़ में आए कर्मेंद्र ने बताया कि जब किसी जानने वाले की बाइक पकड़ी जाती थी तो वह फोन करके छुड़वा देता था. कई बार अफसर को धमका देता था. इसी तरह के कुछ मामलों में वह फोन कर देते थे जब उनसे पूछा गया कि आईडिया आपके दिमाग में कैसे आया तो इस पर कामेन्द्र ने चुप्पी साध ली.

एसपी सिटी विक्रम सिंह ने बताया कि यह पड़ताल की जा रही है कि आरोपी कमेंद्र ने किन-किन अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया. यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कब से यह इस तरह से करता आ रहा था. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो इसकी फेसबुक आईडी पर नंबर था, उस नंबर को सर्विसलांस पर लगाने के बाद इसे पकड़ा गया. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी कमेंद्र मेरठ में ही किसी काम से आज आया था, जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाकी गहनता से पड़ताल की जा रही है. ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के निजी सहायक चिराग अग्रवाल का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मंत्री जी को भी वह इस बारे में अवगत करा दिया है.

बता दें कि डॉक्टर सोमेंद्र तोमर मेरठ जिले की मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर उन्हें ऊर्जा राज्य मंत्री बनाया गया. डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर वर्तमान में दूसरी बार विधायक हैं.

इसे भी पढ़ें-विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.