ETV Bharat / state

करप्शन पर योगी सरकार का हंटर: पीलीभीत विकास भवन में क्लर्क, बहराइच सिंचाई विभाग का जूनियर असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार - BAHRAICH NEWS

ग्रेच्युटी एवं पेंशन के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

ETV Bharat
जूनियर असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 6:20 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 7:38 PM IST

बहराइच/पीलीभीत: जनपद में सिंचाई विभाग में तैनात एक जूनियर असिस्टेंट को 27000 रुपये की रिश्वत लेते हुए देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जूनियर असिस्टेंट ने ग्रेच्युटी एवं पेंशन के भुगतान की एवज में यह रिश्वत मांगी थी. पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जूनियर असिस्टेंट को रंगे हाथ धर दबोचा.आरोपी के खिलाफ बहराइच जिले के कोतवाली देहात में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर के ग्राम बावा के रहने वाले रामसूरत सरोज सिंचाई विभाग में सींच पर्यवेक्षक के पद पर थे. 30 नवंबर 2024 को वह सेवानिवृत हुए थे. पेंशन और ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए उनकी फाइल विभाग में लंबित पड़ी थी. रामसूरत सरोज का आरोप है कि सिंचाई विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) गणेश शुक्ला ने उनसे पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान की एवज में 27 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें - रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

इसकी जानकारी उन्होंने देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम को दी. एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह की ट्रैप टीम ने जाल बिछाते हुए शुक्रवार को पीडित रामसूरत को रिश्वत की धनराशि के साथ आरोपी कनिष्ठ सहायक के पास भेजा. जैसे ही कनिष्ठ सहायक ने पैसे लिए ट्रैप टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा.

प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला निवासी सोफीपुरवा जनपद बहराइच को सिंचाई विभाग के नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पीलीभीत विकास भवन में लिपिक घूस लेते गिरफ्तार: पीलीभीत में एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन में कार्यरत संजय तोमर नाम के लिपिक को रिटायर्ड सचिव से पेंशन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिये. गिरफ्तारी के बाद टीम संजय तोमर को अपने साथ न्यूरिया थाने ले गई. वहां उससे पूछताछ की गयी.



यह भी पढ़ें - सिंचाई विभाग के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - DISTRICT OFFICER ARRESTED

बहराइच/पीलीभीत: जनपद में सिंचाई विभाग में तैनात एक जूनियर असिस्टेंट को 27000 रुपये की रिश्वत लेते हुए देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जूनियर असिस्टेंट ने ग्रेच्युटी एवं पेंशन के भुगतान की एवज में यह रिश्वत मांगी थी. पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जूनियर असिस्टेंट को रंगे हाथ धर दबोचा.आरोपी के खिलाफ बहराइच जिले के कोतवाली देहात में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर के ग्राम बावा के रहने वाले रामसूरत सरोज सिंचाई विभाग में सींच पर्यवेक्षक के पद पर थे. 30 नवंबर 2024 को वह सेवानिवृत हुए थे. पेंशन और ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए उनकी फाइल विभाग में लंबित पड़ी थी. रामसूरत सरोज का आरोप है कि सिंचाई विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) गणेश शुक्ला ने उनसे पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान की एवज में 27 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें - रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

इसकी जानकारी उन्होंने देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम को दी. एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह की ट्रैप टीम ने जाल बिछाते हुए शुक्रवार को पीडित रामसूरत को रिश्वत की धनराशि के साथ आरोपी कनिष्ठ सहायक के पास भेजा. जैसे ही कनिष्ठ सहायक ने पैसे लिए ट्रैप टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा.

प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला निवासी सोफीपुरवा जनपद बहराइच को सिंचाई विभाग के नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पीलीभीत विकास भवन में लिपिक घूस लेते गिरफ्तार: पीलीभीत में एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन में कार्यरत संजय तोमर नाम के लिपिक को रिटायर्ड सचिव से पेंशन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिये. गिरफ्तारी के बाद टीम संजय तोमर को अपने साथ न्यूरिया थाने ले गई. वहां उससे पूछताछ की गयी.



यह भी पढ़ें - सिंचाई विभाग के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - DISTRICT OFFICER ARRESTED

Last Updated : Feb 21, 2025, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.