ETV Bharat / state

वाराणसी आज आएंगे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का पूजन कर विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा - YOGI ADITYANATH IN KASHI TODAY

CM काशी में चल रहे विकास कार्यों और ट्रैफिक के फुल प्रूफ प्लान को भी देखेंगे.

ETV Bharat
काशी में आज पधार रहें सीएम (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 11:11 AM IST

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले वह बनारस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, तो वहीं कानून व्यवस्था व महाकुंभ के चलते काशी आने वाले श्रद्धालुओं के व्यवस्थाओं का जायज भी लेंगे. इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं के साथ बातचीत करेंगे. पुलिस और प्रशासन ने सीएम के आगमन के व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान मुख्यमंत्री रोपवे का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं.

समीक्षा बैठक भी करेंगे : बता दे कि गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे विशेष विमान के ज़रिए सीएम योगी सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह सोनभद्र जाएंगे. सोनभद्र के बाद वापसी में हेलीकॉप्टर से लगभग 4:00 बजे बनारस पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां से वह सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा के पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात व संवाद कर सर्किट हाउस के मुख्य सभागार में विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वह काशी में चल रहे, सभी विकास कार्यों की प्रगति जानेंगे, साथ ही बनारस में आ रही ट्रैफिक के फुल प्रूफ प्लान को भी देखेंगे.

बाबा विश्वनाथ के दरबार में करेंगे पूजन दर्शन : समीक्षा बैठक के बाद सीएम का काफिला लगभग 7:00 बजे काल भैरव मंदिर रवाना होगा. जहां वह पूजन दर्शन करने के बाद, बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचेंगे. यहां दर्शन पूजन कर मंदिर में चल रहे विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही महाकुंभ में काशी पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किस तरीके से परिसर में सुविधा दी जा रही है, इसका भी जायजा लेंगे. जिसके बाद वह मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद रोपवे के स्थलीय निरीक्षण की भी संभावना है. निरीक्षण के बाद सीएम वापस सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे. सुबह जनप्रतिनिधियों समाज सेवा व्यापारियों से मिलने की संभावना है, इसके बाद सीएम अपने उड़न खटोले से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें : BJP की एक और लिस्ट तैयार; नेताओं को मिलेगी यूपी के निगम और बोर्ड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, मार्च में नियुक्ति संभव

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले वह बनारस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे, तो वहीं कानून व्यवस्था व महाकुंभ के चलते काशी आने वाले श्रद्धालुओं के व्यवस्थाओं का जायज भी लेंगे. इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं के साथ बातचीत करेंगे. पुलिस और प्रशासन ने सीएम के आगमन के व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान मुख्यमंत्री रोपवे का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं.

समीक्षा बैठक भी करेंगे : बता दे कि गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे विशेष विमान के ज़रिए सीएम योगी सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह सोनभद्र जाएंगे. सोनभद्र के बाद वापसी में हेलीकॉप्टर से लगभग 4:00 बजे बनारस पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां से वह सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा के पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात व संवाद कर सर्किट हाउस के मुख्य सभागार में विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वह काशी में चल रहे, सभी विकास कार्यों की प्रगति जानेंगे, साथ ही बनारस में आ रही ट्रैफिक के फुल प्रूफ प्लान को भी देखेंगे.

बाबा विश्वनाथ के दरबार में करेंगे पूजन दर्शन : समीक्षा बैठक के बाद सीएम का काफिला लगभग 7:00 बजे काल भैरव मंदिर रवाना होगा. जहां वह पूजन दर्शन करने के बाद, बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचेंगे. यहां दर्शन पूजन कर मंदिर में चल रहे विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही महाकुंभ में काशी पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किस तरीके से परिसर में सुविधा दी जा रही है, इसका भी जायजा लेंगे. जिसके बाद वह मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद रोपवे के स्थलीय निरीक्षण की भी संभावना है. निरीक्षण के बाद सीएम वापस सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे. सुबह जनप्रतिनिधियों समाज सेवा व्यापारियों से मिलने की संभावना है, इसके बाद सीएम अपने उड़न खटोले से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें : BJP की एक और लिस्ट तैयार; नेताओं को मिलेगी यूपी के निगम और बोर्ड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, मार्च में नियुक्ति संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.