नई दिल्ली: इस वक्त दिल्ली की सबसे हॉट सीट बनी हुई है उत्तर पूर्वी दिल्ली. इस सीट पर भोजपुरी v/S भोजपुरी देखने को मिल रहा है. बीजेपी के भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने चुनाव प्रचार के लिए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मैदान में उतारा तो दूसरी तरफ कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगने मुखर्जी नगर पहुंचीं नेहा सिंह राठौर. वहीं जिनके गीत सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. नेहा सिंह राठौर ने मुखर्जी नगर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए वोट की अपील की.
इससे पहले भी उत्तरी पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में नेहा सिंह राठौर जनसभा के जरिए कन्हैया कुमार के लिए प्रचार कर चुकी है, अपने गीतों के माध्यम से केंद्र सरकार पर साधा निशाना साधने पर नेहा सिंह राठौर को सुनने के लिए भारी तादाद में भीड़ इक्ट्ठी हो गई. यहां उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर लोगों को अपने गीत सुनाएं.
जानी मानी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर उत्तरी पूर्वी लोकसभा में पहुंचीं. दिल्ली की उत्तरी पूर्वी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए नेहा सिंह राठौर लगातार पिछले कुछ दिनों से जनसभाओं के जरिए लोकगीत सुना रही हैं और लोगों को पिछले 10 सालों में बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी की बात बता रही हैं. इन्हीं गीतों के माध्यम से बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए नेहा सिंह राठौड़ ने कन्हैया कुमार के लिए वोट की अपील की.