झालावाड़: जिले के उपखंड कार्यालय अकलेरा में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है. यहां स्वतंत्रता दिवस पर वितरित किए गए आमंत्रण पत्र में 78वें स्वतंत्रता दिवस की जगह 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्ड का वितरण कर दिया गया. वहीं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को वितरित किए गए कॉर्ड में कई मात्राओं की खामियां भी नजर आई. अब यहां पालिका प्रशासन व उपखंड कार्यालय के अधिकारी एक-दूसरे की गलती बता कर इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.
मामले में उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका के द्वारा किया जाता है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को बांटे जाने वाले आमंत्रण पत्र व उन्हें प्रिंट करवाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होती है. आमंत्रण पत्र में हुई त्रुटियों के लिए नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जल्दी इस मामले की जांच करवाई जाएगी. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.