राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी के जश्न पर लापरवाही: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बांट दिए 75वें स्वतंत्रता दिवस के कार्ड - Mistake in Invitation cards - MISTAKE IN INVITATION CARDS

झालावाड़ के उपखंड कार्यालय अकलेरा में स्वतंत्रता दिवस के आमंत्रण पत्र में तथ्यात्मक गलती हो गई. इसमें 78वें की जगह 75वें स्वतंत्रता दिवस के कार्ड वितरित कर दिए गए. अब नगर निगम और उपखंड कार्यालय एक-दूसरे पर गलती का आरोप लगा रहे हैं.

Mistake in Invitation cards
बांट दिए 75वें स्वतंत्रता दिवस के कार्ड (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 3:21 PM IST

झालावाड़: जिले के उपखंड कार्यालय अकलेरा में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है. यहां स्वतंत्रता दिवस पर वितरित किए गए आमंत्रण पत्र में 78वें स्वतंत्रता दिवस की जगह 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्ड का वितरण कर दिया गया. वहीं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को वितरित किए गए कॉर्ड में कई मात्राओं की खामियां भी नजर आई. अब यहां पालिका प्रशासन व उपखंड कार्यालय के अधिकारी एक-दूसरे की गलती बता कर इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.

मामले में उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका के द्वारा किया जाता है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को बांटे जाने वाले आमंत्रण पत्र व उन्हें प्रिंट करवाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होती है. आमंत्रण पत्र में हुई त्रुटियों के लिए नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जल्दी इस मामले की जांच करवाई जाएगी. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस समारोह में नाराज हुए विधायक यूनुस खान, जिला कलेक्टर, एसडीएम के ​आग्रह को भी किया दरकिनार - 78th Independence Day

वहीं इससे उलट नगर पालिका के ईओ दुर्गा शंकर मौर्य ने कहा कि उनके द्वारा उपखंड कार्यालय से प्राप्त डिजाइन को ही छपवाया गया है. ऐसे में कार्ड में की गई त्रुटि के लिए उपखंड कार्यालय के कर्मचारी जिम्मेदार हैं. बता दें कि उपखंड कार्यालय अकलेरा के कृषि उपज मंडी परिसर में स्वतंत्रता दिवस का सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया. जहां एसडीएम द्वारा भारतीय ध्वज फहराकर झंडे की सलामी ली गई. लेकिन जैसे ही स्वतंत्रता दिवस पर बांटे गए आमंत्रण कार्ड की त्रुटियों को लेकर चर्चा शुरू हुई, तो अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधि सकते में आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details