NEET UG 2024: राजस्थान के MBBS काउंसलिंग में दूसरे राउंड का परिणाम जारी, 17712 रही क्लोजिंग रैंक - NEET UG 2024 - NEET UG 2024
राजस्थान में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट में जनरल कैटेगरी बॉयज 17712 व गर्ल्स की 17353 क्लोजिंग रैंक रही है. वहीं, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की 18158 व गर्ल्स की 18159 क्लोजिंग रैंक रही है. मैनेजमेंट कोटा एमबीबीएस सीट एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स को 1305448 रैंक पर भी मिली है.
राजस्थान के MBBS काउंसलिंग में दूसरे राउंड का परिणाम (Photo ETV Bharat Kota)
कोटा: नीट यूजी के स्कोर के आधार पर मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड स्टेट 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत राजस्थान के एमबीबीएस सीट पर काउंसलिंग करवा रहा है. इसके तहत दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पहले राउंड और पूर्व के सालों की तरह सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स कि प्रथम चॉइस रहा. वहीं, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा सबसे बाद की पसंद रही. इस वर्ष बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है, जबकि राजस्थान स्टेट मेरिट की प्रथम रैंक वाले कैंडिडेट ने आल इंडिया कोटे की लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़कर एसएमएस जयपुर को वरीयता दी है.
राजस्थान में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी बॉयज 17712 व गर्ल्स की 17353 क्लोजिंग रैंक रही है, जबकि ओबीसी कैटेगरी बॉयज की 18158 व गर्ल्स की 18159 रही है. इसी प्रकार सरकारी एमबीबीएस सीट राजस्थान में ट्राइबल एरिया गर्ल्स कैटेगरी में 319883 रैंक पर मिली है. मैनेजमेंट कोटा की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी बॉयज को 43537 और गर्ल्स को 43209 पर सीट मिली है. वहीं, मैनेजमेंट कोटा एमबीबीएस सीट एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स को 1305448 रैंक पर भी मिली है.
सरकारी एमबीबीएस सीट पर यह रही है दूसरे राउंड की कटऑफ
जनरल बॉयज
17712
जनरल गर्ल्स
17353
ओबीसी बॉयज
18158
ओबीसी गर्ल्स
18159
ईडब्ल्यूएस बॉयज
18485
ईडब्ल्यूएस गर्ल्स
18679
एमबीसी बॉयज
26714
एमबीसी गर्ल्स
26421
एससी बॉयज
95180
एससी गर्ल्स
97328
एसटी नॉन ट्राइबल बॉयज
109634
एसटी नॉन ट्राइबल गर्ल्स
110608
एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज
319885
एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स
319838
सरकारी मैनेजमेंट एमबीबीएस सीट पर यह रही है दूसरे राउंड की कटऑफ