ETV Bharat / state

सरकार तक पहुंची जेडीए क्षेत्र बढ़ाने की फाइल, मंजूरी के बाद चमक उठेगी 633 गांव की किस्मत - INCREASING JDA AREA

जयपुर विकास प्राधिकरण ने 633 गांवों को जेडीए क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया है. इससे क्षेत्र 40 से बढ़कर 60 किलोमीटर हो जाएगा.

जयपुर विकास प्राधिकरण
जयपुर विकास प्राधिकरण (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2025, 12:54 PM IST

जयपुर : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के तहत गठित अधिकृत समिति ने जेडीए का क्षेत्र बढ़ाने का निर्णय लिया है. वर्तमान में जेडीए का क्षेत्र 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसे बढ़ाकर 60 किलोमीटर करने की योजना बनाई जा रही है. इस बदलाव से जयपुर के आस-पास स्थित करीब 633 गांवों की किस्मत बदल सकती है.

यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है और सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद जेडीए इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके बाद जेडीए 2047 तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान तैयार करेगा. जयपुर विकास प्राधिकरण ने 13 तहसीलों के 633 नए गांवों को जेडीए क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया है. इसके परिणामस्वरूप जेडीए का क्षेत्र 3,000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 6,000 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गुजरात मॉडल की तर्ज पर राजस्थान की पहली लैंड पूलिंग योजना, जेडीए ने शुरू किया विकास कार्य

जेडीए क्षेत्र का विस्तार : जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए एक्ट के तहत गठित अधिकृत समिति ने जेडीए क्षेत्र विस्तार का निर्णय लिया है. जेडीए क्षेत्र का विस्तार चौमूं-रेनवाल रोड पर कालाडेरा तक, सीकर रोड पर उदयपुरिया मोड़ के आस-पास, चौमूं-अजीतगढ़ रोड पर सामोद के आस-पास, दिल्ली रोड पर शाहपुरा के मास्टर प्लान की सीमा तक, आगरा रोड पर जयपुर जिले की सीमा तक, टोंक रोड पर चाकसू के मास्टर प्लान की सीमा तक, फागी रोड पर फागी के आस-पास, अजमेर रोड पर दूदू के आस-पास और कालवाड़ रोड पर जोबनेर के मास्टर प्लान की सीमा तक बढ़ाई जाएगी.

सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इन इलाकों की किस्मत चमक सकती है. इस विस्तार से शहरीकरण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और शहर के आसपास नए बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास होगा. इसके माध्यम से शहरों का विकास, ट्रांसपोर्ट, आवास और औद्योगिक क्षेत्रों की योजना बेहतर ढंग से बनाई जा सकेगी.

नए जेडीए क्षेत्र में शामिल होने वाले गांव

जमवारामगढ़ तहसील के गांव : मालिवास, भावपुरा, लाडीपुरा, चक चारणवास, खुरेला, दीपपुरा, डेढ़वाड़ी, धरमपुरा, भुज, जगमालपुरा, सरजौली, तिलक नगर।

जमवारामगढ़ तहसील के रतनपुरा क्षेत्र : रतनपुरा, दादियापट्टी, चारणवास (काली पहाड़ी), राधागोविंदपुरा, बाठ खेमा वास, खेरा वास निवाड़, धलेड़, ताला, जयचंदपुरा.

किशनगढ़-रेनवाल तहसील के गांव: जोरपुरा, सुंदरियावास, भेसावा, कुंडियों का बास, गुढ़ा मानसिंह, मुरलीपुरा, तुर्कियाबास, खोडी, हिंगोनिया.

जयपुर : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के तहत गठित अधिकृत समिति ने जेडीए का क्षेत्र बढ़ाने का निर्णय लिया है. वर्तमान में जेडीए का क्षेत्र 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसे बढ़ाकर 60 किलोमीटर करने की योजना बनाई जा रही है. इस बदलाव से जयपुर के आस-पास स्थित करीब 633 गांवों की किस्मत बदल सकती है.

यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है और सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद जेडीए इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके बाद जेडीए 2047 तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान तैयार करेगा. जयपुर विकास प्राधिकरण ने 13 तहसीलों के 633 नए गांवों को जेडीए क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया है. इसके परिणामस्वरूप जेडीए का क्षेत्र 3,000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 6,000 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गुजरात मॉडल की तर्ज पर राजस्थान की पहली लैंड पूलिंग योजना, जेडीए ने शुरू किया विकास कार्य

जेडीए क्षेत्र का विस्तार : जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए एक्ट के तहत गठित अधिकृत समिति ने जेडीए क्षेत्र विस्तार का निर्णय लिया है. जेडीए क्षेत्र का विस्तार चौमूं-रेनवाल रोड पर कालाडेरा तक, सीकर रोड पर उदयपुरिया मोड़ के आस-पास, चौमूं-अजीतगढ़ रोड पर सामोद के आस-पास, दिल्ली रोड पर शाहपुरा के मास्टर प्लान की सीमा तक, आगरा रोड पर जयपुर जिले की सीमा तक, टोंक रोड पर चाकसू के मास्टर प्लान की सीमा तक, फागी रोड पर फागी के आस-पास, अजमेर रोड पर दूदू के आस-पास और कालवाड़ रोड पर जोबनेर के मास्टर प्लान की सीमा तक बढ़ाई जाएगी.

सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इन इलाकों की किस्मत चमक सकती है. इस विस्तार से शहरीकरण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और शहर के आसपास नए बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास होगा. इसके माध्यम से शहरों का विकास, ट्रांसपोर्ट, आवास और औद्योगिक क्षेत्रों की योजना बेहतर ढंग से बनाई जा सकेगी.

नए जेडीए क्षेत्र में शामिल होने वाले गांव

जमवारामगढ़ तहसील के गांव : मालिवास, भावपुरा, लाडीपुरा, चक चारणवास, खुरेला, दीपपुरा, डेढ़वाड़ी, धरमपुरा, भुज, जगमालपुरा, सरजौली, तिलक नगर।

जमवारामगढ़ तहसील के रतनपुरा क्षेत्र : रतनपुरा, दादियापट्टी, चारणवास (काली पहाड़ी), राधागोविंदपुरा, बाठ खेमा वास, खेरा वास निवाड़, धलेड़, ताला, जयचंदपुरा.

किशनगढ़-रेनवाल तहसील के गांव: जोरपुरा, सुंदरियावास, भेसावा, कुंडियों का बास, गुढ़ा मानसिंह, मुरलीपुरा, तुर्कियाबास, खोडी, हिंगोनिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.