राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2024 : एमबीबीएस काउंसलिंग में बड़ा अपडेट, पहली बार कैंडिडेट को दी गई यह सुविधा - NEET UG 2024

MBBS Counselling 2024, सेंट्रल काउंसलिंग के थर्ड राउंड में सीट एलॉटमेंट. राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड. पहली बार कैंडिडेट को दी गई यह सुविधा.

MBBS Counselling 2024
नीट यूजी 2024 (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2024, 3:22 PM IST

कोटा: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की सेंट्रल काउंसलिंग के थर्ड राउंड में सीट एलॉटमेंट वाले कैंडिडेट के लिए एक विशेष सूचना राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने जारी की है. जिसके तहत राजस्थान की नीट यूजी काउंसलिंग के सेकंड राउंड में सीट अलॉट में कॉलेज में जॉइन कर चुके कैंडिडेट्स को रिजाइन का अवसर दिया है. हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने कॉलेज में जाकर रिजाइन करना होगा और उनके सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के राउंड 3 से आवंटित एमबीबीएस सीट को ज्वाइन करने के इच्छुक कैंडिडेट राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा के राउंड 2 से आवंटित एमबीबीएस सीट से मंगलवार 15 अक्टूबर शाम 4 बजे तक कर रिजाइन कर सकते हैं.

पढ़ें :राजस्थान के कैंडिडेट अन्य राज्यों से निकले होशियार, यहां MBBS के दूसरे राउंड की कटऑफ सेंट्रल के पहले राउंड से ज्यादा - MBBS Admission 2024

ऐसे कैंडिडेट रिजाइन को प्रक्रिया को पूरी करने के बाद ही ऑल इंडिया काउंसलिंग के तीसरे राउंड के एलॉटेड कॉलेज में ज्वाइन कर सकते हैं. राजस्थान की काउंसलिंग के तहत एलॉटेड कॉलेज में रिजाइन करने के लिए उन्हें व्यक्तिगत उपस्थिति होना पड़ेगा. इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रिजाइन लेटर इश्यू करवाना होगा.

इसके लिए एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-3 का सीट आवंटन लेटर राजस्थान स्टेट के संबंधित मेडिकल संस्थान को देना होगा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि रिजाइनिंग की इस प्रक्रिया में कैंडिडेट की सिक्योरिटी राशि जब्त किए जाने का प्रावधान है. देव शर्मा ने बताया कि यह सूचना एससीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के जरिए जारी की गई है.

पढ़ें :NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग के तीसरे राउंड में महज 36 MBBS सरकारी सीट

देनी होगी अंडरटेकिंग : देव शर्मा ने बताया कि जो कैंडिडेट राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-2 से रिजाइन कर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-3 से आवंटित एमबीबीएस-सीट को ज्वाइन करना चाहते हैं, उन्हें एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी. इस अंडरटेकिंग में यह साफ लिखा होगा कि ये कैंडिडेट आगामी भविष्य में 85 फीसदी कोटा राजस्थान स्टेट एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details