बेमेतरा: नीट पेपर लीक मामले में विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र की मोदी सरकार को नीट मामले में दोषी करार देते हुए बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष बंशी पटेल के नेतृत्व में धमतरी के सिग्नल चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई.
कांग्रेसियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा:प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़कर नीट यूजी परीक्षा को रद्द करें. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अपना इस्तीफा दें. इस दौरान जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर को हटाकर एनडीए की सरकार पेपर लीक मामले को लीपापोती करने में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.