पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. इसके साथ ही झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. राष्ट्रीय जनता दल दोनों जगहों पर चुनाव में सक्रिय है. नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में सभी सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार की जीत के साथ ही झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. इन दोनों ही चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद करने के आरोप लगाये.
"राष्ट्रीय जनता दल के स्टार प्रचारक में लालू प्रसाद जी हैं. बिहार में हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों के नामांकन में उनकी उपस्थिति नहीं हुई. झारखंड में उनकी उपस्थिति नहीं हुई. तो आखिर किसने लालू प्रसाद को राजनीतिक रूप से नजरबंद कर डाला है. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए."- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
राजद की कार्य संस्कृति का हवालाः नीरज कुमार ने सवाल उठाये कि क्या लालू प्रसाद यादव अक्षम हो गए?. फिर इसका खुद ही जवाब दिया कि ऐसा नहीं है. लालू प्रसाद यादव पटना की सड़कों पर घूमते हैं दिखे हैं. नीरज कुमार कुछ महीने पहले लालू यादव के मरीन ड्राइव की सैर और स्टीमर से सैर करने वाले वाकया का जिक्र करते हुए चिंता जतायी कि लालू यादव स्वस्थ हैं, लेकिन उनको रोक कर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव राजनीति के बड़े चेहरे हैं. उनको नकारना राजद की कार्य संस्कृति का हिस्सा हो गया है.