बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! लालू यादव का 'हमदर्द' बना JDU... तेजस्वी को सुनाई खरी-खरी - NEERAJ KUMAR

बिहार- झारखंड चुनाव में लालू यादव का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है. लेकिन प्रचार में नहीं दिख रहे हैं. जदयू ने सवाल उठाये.

lalu yadav
लालू यादव. (फालइ फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 3:30 PM IST

पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. इसके साथ ही झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. राष्ट्रीय जनता दल दोनों जगहों पर चुनाव में सक्रिय है. नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में सभी सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार की जीत के साथ ही झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. इन दोनों ही चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद करने के आरोप लगाये.

"राष्ट्रीय जनता दल के स्टार प्रचारक में लालू प्रसाद जी हैं. बिहार में हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों के नामांकन में उनकी उपस्थिति नहीं हुई. झारखंड में उनकी उपस्थिति नहीं हुई. तो आखिर किसने लालू प्रसाद को राजनीतिक रूप से नजरबंद कर डाला है. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए."- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता. (ETV Bharat)

राजद की कार्य संस्कृति का हवालाः नीरज कुमार ने सवाल उठाये कि क्या लालू प्रसाद यादव अक्षम हो गए?. फिर इसका खुद ही जवाब दिया कि ऐसा नहीं है. लालू प्रसाद यादव पटना की सड़कों पर घूमते हैं दिखे हैं. नीरज कुमार कुछ महीने पहले लालू यादव के मरीन ड्राइव की सैर और स्टीमर से सैर करने वाले वाकया का जिक्र करते हुए चिंता जतायी कि लालू यादव स्वस्थ हैं, लेकिन उनको रोक कर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव राजनीति के बड़े चेहरे हैं. उनको नकारना राजद की कार्य संस्कृति का हिस्सा हो गया है.

लालू यादव हैं राजद के स्टार प्रचारकः बता दें कि बिहार विधानसभा की चार सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी एवं रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव एवं झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भी नाम शामिल है. झारखंड विधानसभा उपचुनाव में तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं. वह अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद के 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता. (ETV Bharat)

नीतीश के स्वास्थ्य पर भी उठते रहे हैं सवालःयहां बता दें कि नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी राजद हमलावर रहा है. तेजस्वी यादव, बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं होने की बात करते रहते हैं. इसके लिए वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को जिम्मेवार ठहराते हैं. तेजस्वी यादव और राजद के अन्य नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, उनको कुछ याद नहीं रहता है इसलिए अफसरशाही हावी है. माफिया सरकार चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः'नीतीश का दिमाग काम नहीं कर रहा, सम्राट और विजय सिन्हा हैं रावण': सुधाकर का तीखा हमला

इसे भी पढ़ेंः'अस्वस्थ, लाचार और कमजोर मुख्यमंत्री..' अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने पर नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details