मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नीमच में जान बचाने के लिए मजदूर ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई - Neemuch laborer jumped second floor

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 7:32 AM IST

नीमच के खिमला ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे पावर प्लांट से मजदूर का दूसरी मंजिल से छलांग लगाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. साथ मजदूर युवक की पिटाई करने वाले अन्य मजदूरों पर कार्रवाई की जा रही है.

NEEMUCH LABORER JUMPED SECOND FLOOR
नीमच में मजदूरों की आपस में हुई लड़ाई (ETV Bharat)

नीमच: एक मजदूर के साथ उसके 10 -15 साथी मजदूरों ने जमकर पिटाई कर दी. मजदूर अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है.

खिमला ग्राम पंचायत में मजदूर ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग (ETV Bharat)

यह है मामला

रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिमला ग्राम पंचायत में ग्रीन को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पावर प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में आए मजदूर, यहां मजदूरी करने वाले एक मजदूर की पिटाई और वहीं से छलांग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि निजी कंपनी के मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए क्वार्टर में करीब 10-12 मजदूर युवक अपने ही एक मजदूर साथी की जमकर पिटाई कर रहे थे. यह पिटाई मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए क्वार्टर की दूसरी मंजिल की गैलरी में कर रहे थे.

मारपीट के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं

दरअसल, रविवार को सभी मजदूरों का अवकाश होता है. रविवार की रात में किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि युवकों ने उसकों लात-घूंसे और लाठी डंडों से जमकर पीटा. मजदूर युवक अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल की छत से कूद गया. वहीं पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

रतलाम पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने के गंभीर आरोप, पीड़ित ने दिखाई चोट तो एसपी ने कही ये बात

शिवपुरी में डॉक्टर ने मरीजों को जूते-चप्पलों से पीटा, शिकायत के बाद तत्काल निलंबित

पिटाई करने वाले मजदूरों पर होगी कार्रवाई

मनासा एसडीओपी ने बताया है कि "18 अगस्त को पूरा थाना क्षेत्र के खिमला ब्लॉक में एक प्राइवेट कंपनी के लेबर कैंप में मजदूरों द्वारा लड़ाई झगड़ा की गई थी. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उन्हें थाने पर बुलाया गया है. जहां उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details