छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री एक बार काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को आड़े हाथों लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने शो में सनातन संस्कृति के कथित अपमान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ऐसे कृत्यों को देशद्रोह बताते हुए निंदा की और ऐसे लोगों का बॉयकॉट करने की सलाह लोगों को दी. भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.
सनातन संस्कृति से खिलवाड़ सहन नहीं करेंगे
'इंडियाज गॉट लेटेंट' का विवाद बढ़ता जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने वालों को देशद्रोही बताया. हालांकि इंडिया गॉट टैलेंट मामले में महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. लेकिन इस मामले को लेकर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री काफी गुस्से में हैं. उन्होंने कहा "जो ये लोग सनातन संस्कृति से खिलवाड़ कर रहे हैं. ये निश्चित रूप से ये निर्दयी हैं, देशद्रोही हैं. ऐसे लोगों पर सरकार अपना कानूनी शिकंजा कस ही रही है.
ऐसा क्या है 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "किसी भी व्यक्ति पर हकीकत जानने के बाद ही भरोसा करना चाहिए, उसमें जो इलाहाबादिया, रैना इन सबका नाम आया है. हमें मीडिया के माध्यम से पता चला ये बहुत ही निंदनीय था. घोर निंदनीय था, और जो उसने असंवेदनशील बातें कही हैं, उसे सुन पाना कठिन हैं. हम यही कहेंगे ऐसे लोगों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए, इन्हें माफ नहीं देनी है बल्कि हृदय से और मन से साफ कर देना चाहिए."
- रीवा में छात्रा का विवादास्पद वीडियो, विरोध बढ़ा तो मांगी माफी, FIR दर्ज
- "राहुल गांधी मानसिक रोगी, इलाज की जरूरत", राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के बिगड़े बोल
'इंडियाज गॉट लेटेंट' एपिसोड हटाने को कहा
बता दे कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है. यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है. Youtube से सरकार ने रैना के होस्ट किए गए और रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा द्वारा जज किए गए विवादास्पद 'इंडियाज गॉट लेटेंट' एपिसोड को हटाने को कहा है.