मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए उमड़ा प्यार, कार्यकर्ताओं में चले धड़ाधड़ थप्पड़ - NEEMUCH CONGRESS WORKERS CLASHED

नीमच में कांग्रेस कार्यकर्ता युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव के सामने भिड़ गए. मितेंद्र यादव को बीच बचाव करना पड़ा.

NEEMUCH CONGRESS WORKERS CLASHED
नीमच में आपस मे भिड़े कांग्रेसी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 7:35 PM IST

नीमच:मध्य प्रदेश कांग्रेस16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव करने जा रही है. लेकिन नीमच में कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यहां तक कि हाथापाई भी हो गई. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव को खुद बीच बचाव करना पड़ा. दरअसल 16 दिसंबर को युवक कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा का भोपाल में घेराव किया जाएगा. उसी की रणनीति पर विचार विमर्श करने वे नीमच पहुंचे थे.

पहले स्वागत फिर विवाद
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव का रविवार को नीमच का दौरा था. वह आगामी 16 दिसम्बर को भोपाल में विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए नीमच पहुंचे थे. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर दावेदारी जाता रहे लोगों ने पहले तो अपने नेता का गर्मजोशी के साथ मंच पर स्वागत किया. मंच से उतरने के दौरान मितेंद्र यादव को अपने साथ ले जाने को लेकर दावेदारी जाता रहे लोगों में कहासुनी हो गई. यहां तक की आपस में झूमाझटकी के साथ ही हाथपाई तक हो गई.

कांग्रेसियों की झड़प का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

झड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के अनुसार, वैभव अहीर और एनएसयूआई अध्यक्ष महेश यादव के बीच हाथापाई की शुरुआत हुई थी. बाद में कुछ समर्थक भी आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को थप्पड़ मार दिए. यह नजारा देख खुद युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बीच बचाव करना पड़ा. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा की करनी और कथनी में अंतर
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, ''यहां आने पर युथ कांग्रेस में गजब का जोश देखा. 16 दिसंबर को कांग्रेस भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी. हमारी सोच है कि युथ कांग्रेस आंदोलन को सफल बनाने में भागीदारी दे, इसलिए मैं हर जिले में जा रहा हूं. लोगों को बताएंगे की भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है. भाजपा ने प्रदेश के हर व्यक्ति को कर्ज में डुबो दिया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किये वादे पूरे नहीं किये.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details