राजस्थान

rajasthan

पुराने सिक्के खरीदने का झांसा देकर रुपए ऐंठने वाली मेवात गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - online fraud accused arrested

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 6:53 PM IST

नीमकाथाना जिला पुलिस ने आनलाइन ठगी करने वाली मेवात गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के अधिकांश सदस्य अलवर के मेवात इलाके के हैं. आरोपी पुराने सिक्के खरीदने का झांसा देकर ठगी करते थे.

online fraud accused arrested
मेवात गैंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Neem ka thana)

नीमकाथाना: पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के खरीदने का झांसा देकर ठगी करने वाली मेवात गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने अलवर के किशनगढ़बास थाना इलाके के साहिल और तमिलनाडु के शिवगंगा निवासी काशीनाथन को गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपी ओल्ड क्वाइन कम्पनी के नाम से फेसबुक पेज बनाकर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ऑल्ड क्वाइन खरीदने का झांसा देते थे. दोनों आरोपियों ने 2 महीने में 10 लाख की ठगी कर ली. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान एक निर्माणाधीन दुकान पर पहुंची. यहां निर्माणाधीन दुकानों के सामने एक मोटरसाइकिल ​संदिग्ध तरीके से खड़ी नजर आई. वहां दो लोग मोबाइल चलाते दिखे. उनसे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. बाद में बताया कि वे इन निर्माणाधीन दुकानों का 10 हजार रुपए महीने का किराया देते हैं.

पढ़ें: विधायक के साथ साइबर ठगी: न कॉल आया, न ही ओटीपी, बैंक गए तो पता चला खाते से 90 हजार हुए ट्रांसफर

दो माह में ठगे दस लाख रुपए:पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इन दुकान में हमारे साथ किशनगढ़बास अलवर निवासी शाहजाद खान और अंधका अलवर निवासी उमर मोहम्मद पुत्र इशाक मेव भी रहते हैं. उन्होंने बताया कि वे ओल्ड क्वाइन कम्पनी के नाम से पुराने सिक्के व रुपए खरीदने का झांसा देकर लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं. यहां रहते हुए दो माह में कई लोगों के साथ करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं. पुलिस उनसे आगे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details