मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी कार्यालय के बगल में ही नीलम सरोवर पार्क मौजूद है. लेकिन इस पार्क की दुर्दशा आज बदत्तर हो चुकी है. नगर पालिका निगम चिरमिरी की पहली महापौर सुभाषिनी सिंह ने इस पार्क का निर्माण कराया था. समय बीतता गया और पार्क के मनोरंजन से संबंधित सभी सामान निगम प्रशासन की अनदेखी का शिकार होते चले गए.
नीलम सरोवर पार्क में बदहाली का मंजर : चिरमिरी नगर पालिका निगम कार्यालय से लगे इस पार्क में एक समय नौका विहार, म्यूजिकल फाउंटेन, बच्चों की ट्रेन, भूल भुलैया, बॉल टब के साथ अनेक मनोरंजन के उपकरण मौजूद थे. लेकिन नगर पालिक निगम चिरमिरी प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. यह पार्क जर्जर अवस्था में है. वहां की नौका विहार से संबंधित नाव पूरी तरह से सड़ चुकी है. बच्चों की ट्रेन पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई है. म्यूजिकल फाउंटेन कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नगर पालिका निगम चिरमिरी पार्क को सही से नहीं चला पा रहा है. उपकरणों का मेंटनेंस तो दूर पार्क की साफ सफाई भी नहीं की जा रही है.