रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वीआईपी लोगों के महाकुंभ में जाने से हालात बिगड़ रहे हैं. भीड़ की वजह से आम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. बघेल ने कहा कि वीआईपी लोगों को चाहिए कि वो फिलहाल वहां जाने से बचें. दरअसल सीएम विष्णु देव साय आज अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे. त्रिवेणी संगम पर सभी लोगों ने आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई.
''वीआईपी लोगों को जाने से बचना चाहिए'': पूर्व सीएम ने कहा कि कौन महाकुंभ में जाएगा और कौन नहीं इसका फैसला तो गंगा मईया पर निर्भर करता है. बघेल ने कहा कि मेरे जीवन की पहली यात्रा प्रयागराज की थी. बघेल ने कहा कि जब कहीं पर उत्सव और मेले जैसी भीड़ होती है तो जो बड़े आदमी होते हैं उनको वहां जाने से बचना चाहिए. सुरक्षा के लिहाज से उनके साथ काफिला भी होता है जिसकी वजह से आम लोग परेशान होते हैं.
महाकुंभ में सीएम और मंत्री: आस्था की डुबकी लगाने के बाद सीएम ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे संगम में स्नान का मौका मिला. महाकुंभ में बेहतरीन व्यवस्था के लिए साय ने सीएम योगी को बधाई भी दी.