दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर एनईए के अध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दबोचा - lawrence bishnoi gang - LAWRENCE BISHNOI GANG

नोएडा में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन एवं अन्य पदाधिकारियों को हत्या की धमकी दी गई है. फोन कॉल कर धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वह इस तरह की धमकी पहले भी दे चुका है.

d
हत्या की धमकी (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 4:44 PM IST

हत्या की धमकी में आरोपी गिरफ्तार (etv bharat)

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली फेस वन पुलिस ने नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन व अन्य पदाधिकारियों को फोन से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर धमकी देने वालाे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसका इस गैंग से कोई संबंध नहीं है, उसने शक के आधार पर धमकी दी है. वह एक पिकअप वैन चालक है. आरोपी की पहचान मनोहर लाल शर्मा के रूप में की गई है.

डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आरोपी ने धमकी भरी यह कॉल एनईए के महासचिव वीके सेठ को की थी. वीके सेठ ने इस मामले में फेज-वन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. सेठ ने शिकायत में बताया कि 4 मई को एनईए कार्यालय के टेलीफोन नंबर पर दोपहर करीब 2 से 2.15 बजे के बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं एनईए के स्टाफ को जान मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें :लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने व्यापारी को अगवा कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, अब सामने आया CCTV फुटेज

डीसीपी ने बताया कि महासचिव वीके सेठ की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और आरोपी को पुलिस टीम ने 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एक पिकअप वैन चालक है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है. बल्कि उसे यह संदेह था कि उसकी पत्नी का संपर्क विपिन मल्हन से है और इसी वजह से यह प्रैंक कॉल किया गया था. आरोपी ने 2019 में भी इस प्रकार का कॉल करके धमकी दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. अन्य साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :सलमान खान के फैन को गैंगस्टर बिश्नोई के नाम पर प्रैंक करना पड़ा भारी, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details