नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली फेस वन पुलिस ने नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन व अन्य पदाधिकारियों को फोन से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर धमकी देने वालाे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसका इस गैंग से कोई संबंध नहीं है, उसने शक के आधार पर धमकी दी है. वह एक पिकअप वैन चालक है. आरोपी की पहचान मनोहर लाल शर्मा के रूप में की गई है.
डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आरोपी ने धमकी भरी यह कॉल एनईए के महासचिव वीके सेठ को की थी. वीके सेठ ने इस मामले में फेज-वन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. सेठ ने शिकायत में बताया कि 4 मई को एनईए कार्यालय के टेलीफोन नंबर पर दोपहर करीब 2 से 2.15 बजे के बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं एनईए के स्टाफ को जान मारने की धमकी दी.