श्रीनगर: वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए अब एनडीआरएफ की पौड़ी जिले में पहुंची है एनडीआरएफ टीम में कमांडेंट ऑफिसर समेत कुल 50 सदस्य मौजूद हैं, जो वनाग्नि पर काबू पाएगी. हालांकि बीते रोज हुई बारिश के बाद वनाग्नि की घटनाओं पर फिलहाल ब्रेक लगा है. गुरुवार को पौडी श्रीनगर और उसके आसपास एक भी वनाग्नि की घटना दर्ज नहीं कि गयी है. लेकिन आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने पर एक बार फिर वनाग्नि की घटनाएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में एनडीआरएफ टीम जंगलों में उतरकर वनाग्नि पर काबू पाएगी. नैनीताल के बाद एनडीआरएफ टीम के पौड़ी पहुंचने पर वन विभाग ने राहत की सांस ली है.
एनडीआरएफ के पहुंचने के बाद मैन पावर की कमी से जूझ रहे वन विभाग को काफी हद तक अब वनाग्नि को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. बुधवार के दिन वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने वनाग्नि पर काबू पाने के वापस चला गया था. वहीं अब आने वाले दिनों में एनडीआरएफ वनाग्नि की घटना बढ़ने पर मोर्चा संभालेगी. पौडी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि बीते दिन बारिश से मौसम में नमी आई है, जिसके चलते अभी तक कोई भी वनाग्नि की घटना नहीं हुई है.