हजारीबाग:जिले में झारखंंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी मिलकर इंडिया ब्लॉक की लहर के बीच अपने किले को बचाने में कामयाब रहे हैं. हजारीबाग के सभी चारों सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. जिले के सदर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद, बरही से बीजेपी प्रत्याशी मनोज यादव, बरकट्ठा से बीजेपी उम्मीदवार अमित यादव और मांडू से आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो विजय हुए हैं. जिले की सभी सीट जीतकर एनडीए ने रिकॉर्ड कायम किया है.
हजारीबाग सदर विधानसभा से प्रदीप प्रसाद पहले राउंड से ही बढ़त बनाते हुए थे. अंतिम राउंड तक उन्होंने यह सिलसिला जारी रखा और कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना सिंह दूसरे स्थान पर रहे. प्रदीप प्रसाद इस सीट से 43 हजार 516 मतों से विजय रही. ठीक इसी तरह बरही से भी भाजपा उम्मीदवार मनोज यादव पहले राउंड से ही निर्णायक बढ़त बनाए हुए थे और अंत तक यह बढ़त कायम रखा. बरही से मनोज यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार अरुण कुमार साहू को 48 हजार 951 मतों से शिकस्त दी है.
हजारीबाग जिले में सबसे अधिक चौंकाने वाला परिणाम मांडू विधानसभा से आया है. जहां अंतिम राउंड की गिनती में आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो विजय हुए हैं. निर्मल महतो ने महज 338 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को हराया है. जयप्रकाश पटेल ने हारने के बाद उन्होंने रिकाउंटिंग के लिए आवेदन दिया, रिकाउंटिग करने के बाद भी मांडू से आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो विजय हुए हैं. बता दें कि मांडू सीट जय प्रकाश पटेल की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से उनके पिता स्वर्गीय टेकलाल महतो भी विजय हुए हैं. इस बार बरही की जनता ने बड़ी हेर-फेर करते हुए निर्मल महतो को विधायक बनाया है.
जिले के बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अमित यादव विजय हुए हैं. अंतिम पांच राउंड की गणना में उन्होंने बढ़त बनाना शुरू किया और अंततः उनकी जीत हुई है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार जानकी प्रसाद यादव को 3750 मतों से शिकस्त दी है.