बेगूसराय लोकसभा एनडीए की रैली बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके बाद बेगूसराय के जीडी कॉलेज में आशीर्वाद सभा का अयोजन किया गया. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित प्रदेश के कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शमिल हुए.
सरकार की उपलब्धि गिनाईः सम्राट चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री गरीबी को घर बांट रहे थे उस वक्त प्रधानमंत्री ने रामलला की भव्य मूर्ति बनाने का फैसला भी लिया था. 2019 में जब आपलोगों ने बहुमत दिया उसी वक्त देश के प्रधानमंत्री ने भव्य राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया जो अंजाम तक पहुंचाया.
'भारत को विकसित बनाना है': सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तय किया है कि भारत को विकसित बनाना है. जो विरोधी सोचते हैं उसके आगे मोदी जी सोचते हैं. दूसरे दलों के द्वारा 200 बिजली यूनिट फ्री देने की बात कही गई है लेकिन मोदी जी ने हर घर में सोलर लगा कर बिजली बिल से गरीबों को निजात दिलाने की बात कही. सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग कन्फ्यूजन पैदा करेंगे लेकिन जब तक गरीबी रहेगी, दलित समाज अछूता रहेगा तब तक भाजपा आरक्षण का समर्थन करती रहेगी.
"अब लालटेन का युग खत्म हो गया. एलएड़ी का युग है. लालू यादव हटे तो राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी. क्रिकेट में पानी ढोने वाला बेटा उपमुख्यमंत्री बना. पत्नी पर अत्याचार करने वाला को मंत्री बनाया. रामकृपाल यादव से हारने के बाद बेटी को राज्यसभा भेजा. एक टूरिस्ट बेटी जो सीधे सिंगापुर से छपरा चुनाव लड़ने के लिए लैंड की है. सोचिए जिसने कभी कोई पॉलिटिकल काम नहीं किया है वह सीधे सिंगापुर से जाकर चुनाव लड़ रही है."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
'भ्रष्टाचारी से बिहार को मुक्त करना है': उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. मोदी जी की गारंटी बिहार बदलना है इसलिए आपको बिहार बदलने के लिए जाति के जहर से बाहर निकलना पड़ेगा. हवा लोग कितना भी फैला दें लेकिन यह चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं है. विजय सिन्हा ने कहा कि आज जो भ्रष्टाचारी बिहार के बर्बादी की कहानी लिखी है. जमींदार मानसिकता के लोग चार्टर्ड विमान पर बर्थ-डे मनाते हैं. जनता की गाढ़ी कमाई लेकर भ्रष्टाचारी अपराधी और उग्रवादियों को संरक्षित करता है. ऐसे लोगों से बिहार को मुक्त कराना है.
चिराग पासवान ने भी साधा निशानाः इस मौके पर मौजूद चिराग पासवान ने भी लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की नब्बे के दशक में बिहार का क्या हाल था? महिलाएं घर से नहीं निकल पाती थीं. बिहार वही दौर न आए ये हमलोगो को समझना होगा. जब राजद के द्वारा सरे आम चिराग पासवान के परिवार को गाली दी जा सकती है तो आम बिहारी के इज्जत और आबरू को ये लोग कितना तार-तार करेंगे?
यह भी पढ़ेंः'राष्ट्रवाद का विरोध करने वालों का नहीं चाहिए वोट', बेगूसराय से नामांकन के बाद बोले गिरिराज सिंह - lok sabha election 2024