चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी असम के गुवाहाटी दौरे पर रहे. सबसे पहले उन्होंने कामाख्या मंदिर में मत्था टेक कर माता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद असम भाजपा मुख्यालय में उनका अभिनंदन किया गया. यहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है. जनता इस धोखे से वाकिफ है. पूरे देश की जनता कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा रही है. बता दें कि 17 अक्टूबर को नायब सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
असम दौरे पर नायब सैनी: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ का सहारा लेती है. वो हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में झूठ के आधार पर सत्ता में आई. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की झूठ की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती. उनका धोखा अब लोगों को स्वीकार्य नहीं है, जिन्होंने उन्हें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अब हरियाणा में बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने इस पुरानी पार्टी के झूठ के मुखौटे को उजागर कर दिया है और केंद्र और राज्यों दोनों में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: नायब सैनी ने कहा कि जनता केवल मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है. किसानों के लिए भाजपा के प्रयासों पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि कांग्रेस की सात पीढ़ियां भी पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए काम की कल्पना नहीं कर सकती थीं. सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण को संबोधित करते हुए सैनी ने उल्लेख किया कि हरियाणा में, प्रधानमंत्री ने ये सुनिश्चित करने के लिए एक आंदोलन शुरू किया है कि हर घर से कोई ना कोई रक्षा सेवाओं में भर्ती हो. उन्होंने कहा चाहे अग्निवीर हो या सशस्त्र कर्मियों के लिए सुविधाएं, प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदम अभूतपूर्व हैं.