करनाल: हरियाणा के करनाल में नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण किया. आनन-फानन में डॉक्टरों समेत कर्मचारी सतर्क हो गए. इस दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उचित दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं, शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में कायाकल्प सर्टिफिकेशन के लिए स्टेट टीम भी पहुंचेगी.
अस्पताल में सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण: करनाल जिला के सिविल सर्जन लोकवीर ने बताया कि रूटीन में मैं अस्पतालों का निरीक्षण करता रहता हूं. लेकिन आज का निरीक्षण कुछ खास है. उन्होंने बताया कि कल स्टेट टीम से नागरिक अस्पताल की काया कल्प का मुआयना करने के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचेगी. आज अस्पताल में इन सब व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मैं यहां का निरीक्षण कर रहा हूं.
जरुरी दिशा-निर्देश जारी: सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में निरीक्षण करने के दौरान व्यवस्थाएं ठीक भी पाई गई है. कई जगह कमी पाई गई है, जिसको दुरुस्त करने के लिए मैंने निर्देश दे दिए हैं. अधिकारी लोक वीर ने बताया कि मैंने अस्पताल में मरीजों से बातचीत की है, क्योंकि मरीज से ही कर्मचारी की ड्यूटी के बारे में पता चल पाता है. इसमें भी मैंने जरुरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
पार्किंग व्यवस्था में जल्द होगा सुधार: वहीं, लोकवीर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार आने वाले समय में मरीजों को एक ही छत के नीचे टेस्ट की सुविधा मिलने वाली है. जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और समय की भी बचत होगी. नागरिक अस्पताल में पार्किंग की असुविधा से मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सिविल सर्जन ने कहा कि इस कमी को जल्द दूर किया जाएगा. कुछ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर इस मसले का समाधान होगा.
ये भी पढ़ें: करनाल में ACB की छापेमार कार्रवाई, रिटायर कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह वाले जोड़ों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनायेगी पुलिस, HC का हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब को निर्देश