फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में सीआईए पुलिस ने भूना क्षेत्र से दो युवकों को भारी मात्रा में हथियारों समेत गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान सुशील कुमार उर्फ शीलू व सन्नी निवासी वार्ड नंबर 11 भूना के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 7 नाजायज पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस के हथे चढ़े दो बदमाश: सीआईए स्टाफ फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान भूना से गांव मोचीवाली की तरफ जा रही थी, तो कुछ ही दूरी पर दो युवक पैदल आते नजर आए. दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और एकदम मुड़कर कच्चे रास्ते पर चलने लगे. शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम सुशील कुमार उर्फ शीलू पुत्र बेदी व सन्नी पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 11 भूना बताया.
पुलिस ने हथियार किए बरामद: दोनों ही युवक अपने संगठन के साथ मिलकर अवैध हथियारों के साथ जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो सुशील की एक जेब से एक अवैध पिस्तौल 30 बोर व 6 बोर, 2 जिंदा कारतूस तथा उसके बैग से 4 अवैध पिस्तौल 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इस तरह पुलिस ने इनसे कुल 7 अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद कर इनके खिलाफ भूना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर
ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह वाले जोड़ों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनायेगी पुलिस, HC का हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब को निर्देश