ETV Bharat / state

हरियाणा में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट आएगा !, उद्योगपतियों के साथ CM का "मंथन" - HARYANA CM ON HARYANA BUDGET

हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. हरियाणा सीएम ने बजट को लेकर गुरुग्राम में आज बैठक की है.

Haryana budget 2025 Haryana CM Nayab Singh Saini Meeting Know what will be in focus of Budget
हरियाणा में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट आएगा ! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 6:56 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा में फरवरी में बजट सत्र हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस साल हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज बजट को लेकर गुरुग्राम में बैठक की है.

हरियाणा में 2 लाख करोड़ का बजट आ सकता है : हरियाणा में पिछले साल 2024-25 के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 लाख 89,877 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. पिछली बार चुनावी साल होने के चलते जनता पर कोई नया कर भी नहीं लगाया गया था. सूत्रों के मुताबिक इस बार हरियाणा की नायब सिंह सरकार फरवरी में प्रस्तावित बजट सत्र में वित्तीय साल 2025-26 के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश कर सकती है.

किस पर रहेगा बजट में फोकस : सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आने वाले बजट में गरीब कल्याण की नई योजनाओं के लिए भी घोषणा की जा सकती है. केंद्र और राज्य सरकार का जिस तरह इन दिनों फोकस किसानों पर है, ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले बजट में किसानों के कल्याण पर भी सरकार को फोकस रहने वाला है. हरियाणा के गांवों का डेवलपमेंट भी बजट में अहम बिंदु रह सकता है.

नायब सिंह सैनी का पहला बजट : आपको बता दें कि हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी का ये पहला बजट रहने वाला है. अपने पिछले कार्यकाल में उन्हें बजट पेश करने का मौका नहीं मिला था. इस बार हरियाणा सरकार ने पहली बार बजट को लेकर आम लोगों से ऑनलाइन सुझाव भी मांगे हैं. जिनके अच्छे सुझाव होंगे, उन्हें आने वाले बजट में शामिल भी किया जाएगा. वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर कोई भी शख्स ये सुझाव दे सकता है.

हरियाणा सीएम ने की बैठक : वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के बजट को लेकर बैठकें भी करनी शुरू कर दी है. गुरुग्राम में उन्होंने उद्योगपतियों के साथ बैठक की और लोगों के सुझाव लिए. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि तमाम उद्योगपतियों ने अपने सुझाव दिए हैं जिन्हें बजट में शामिल करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि 2025 में नई उद्योग नीति को भी लागू किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित किए जाएंगे.

हरियाणा के बजट पर सीएम का "मंथन" (Etv Bharat)

ग्रेटर गुरुग्राम पर क्या बोले नायब सिंह सैनी : ग्रेटर गुरुग्राम पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. यहां पर जो भी सुविधाओं की बात है, उस पर सरकार तेज़ी से काम कर रही है.

गुरुग्राम में दौड़ेगी मेट्रो : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि यहां पर मेट्रो को लेकर भी बैठक की थी. हमने मेट्रो की पूरी तैयारी यहां कर ली है. एक मई को मेट्रो का भूमिपूजन करेंगे जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके.

गुरुग्राम में 700 बेड वाला सिविल अस्पताल : गुरुग्राम में 700 बेड वाले सिविल अस्पताल को बनाने की तैयारी भी है क्योंकि गुरुग्राम मेडिकल हब है ताकि लोगों को यहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले.

हरियाणा के निकाय चुनाव पर क्या बोले सीएम : हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनाव आयोग जो तारीख देगा. उस तारीख को हम चुनाव कराने को तैयार है.

"कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया": मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए किसानों को पीएम मोदी के तोहफे पर बोलते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का शोषण किया है. कांग्रेस राज में डीएपी खाद के दाम बढ़ गए थे. पीएम मोदी हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं. हरियाणा के किसानों को खासा फायदा होगा. ऐसी चिंता सिर्फ नरेंद्र मोदी जैसा शख्स ही कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा था कि किसान, युवा और नारी को आगे बढ़ाने की जरूरत है, तभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है.

"पंजाब सरकार को फसलों पर एमएसपी देनी चाहिए": किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कमेटी का गठन कर रखा है. पंजाब सरकार को किसानों से बात करने के लिए कहा गया है. पंजाब में किसानों को दिक्कतें आ रही है. वहां की सरकार को फसलों पर एमएसपी देना चाहिए.

"किसानों को मुआवजा मिलेगा": हरियाणा में हुई ओलावृष्टि पर बोलते हुए हरियाणा सीएम ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल हमने खोला है. पहले भी हमने किसानों को मुआवजा दिया है. अभी भी देंगे और आगे भी अगर कोई आपदा आएगी तो सरकार किसानों के साथ है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन, इस दिन से शुरू होगा काम

ये भी पढ़ें : टॉयलेट पर छिड़ा संग्राम, हरियाणा में फैक्ट्री मालिक की युवकों ने कर दी पिटाई, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : मनु भाकर को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड, हरियाणा में जश्न का माहौल, बधाईयों की लगी झड़ी

गुरुग्राम : हरियाणा में फरवरी में बजट सत्र हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस साल हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज बजट को लेकर गुरुग्राम में बैठक की है.

हरियाणा में 2 लाख करोड़ का बजट आ सकता है : हरियाणा में पिछले साल 2024-25 के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 लाख 89,877 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. पिछली बार चुनावी साल होने के चलते जनता पर कोई नया कर भी नहीं लगाया गया था. सूत्रों के मुताबिक इस बार हरियाणा की नायब सिंह सरकार फरवरी में प्रस्तावित बजट सत्र में वित्तीय साल 2025-26 के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश कर सकती है.

किस पर रहेगा बजट में फोकस : सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आने वाले बजट में गरीब कल्याण की नई योजनाओं के लिए भी घोषणा की जा सकती है. केंद्र और राज्य सरकार का जिस तरह इन दिनों फोकस किसानों पर है, ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले बजट में किसानों के कल्याण पर भी सरकार को फोकस रहने वाला है. हरियाणा के गांवों का डेवलपमेंट भी बजट में अहम बिंदु रह सकता है.

नायब सिंह सैनी का पहला बजट : आपको बता दें कि हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी का ये पहला बजट रहने वाला है. अपने पिछले कार्यकाल में उन्हें बजट पेश करने का मौका नहीं मिला था. इस बार हरियाणा सरकार ने पहली बार बजट को लेकर आम लोगों से ऑनलाइन सुझाव भी मांगे हैं. जिनके अच्छे सुझाव होंगे, उन्हें आने वाले बजट में शामिल भी किया जाएगा. वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर कोई भी शख्स ये सुझाव दे सकता है.

हरियाणा सीएम ने की बैठक : वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के बजट को लेकर बैठकें भी करनी शुरू कर दी है. गुरुग्राम में उन्होंने उद्योगपतियों के साथ बैठक की और लोगों के सुझाव लिए. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि तमाम उद्योगपतियों ने अपने सुझाव दिए हैं जिन्हें बजट में शामिल करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि 2025 में नई उद्योग नीति को भी लागू किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित किए जाएंगे.

हरियाणा के बजट पर सीएम का "मंथन" (Etv Bharat)

ग्रेटर गुरुग्राम पर क्या बोले नायब सिंह सैनी : ग्रेटर गुरुग्राम पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. यहां पर जो भी सुविधाओं की बात है, उस पर सरकार तेज़ी से काम कर रही है.

गुरुग्राम में दौड़ेगी मेट्रो : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि यहां पर मेट्रो को लेकर भी बैठक की थी. हमने मेट्रो की पूरी तैयारी यहां कर ली है. एक मई को मेट्रो का भूमिपूजन करेंगे जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके.

गुरुग्राम में 700 बेड वाला सिविल अस्पताल : गुरुग्राम में 700 बेड वाले सिविल अस्पताल को बनाने की तैयारी भी है क्योंकि गुरुग्राम मेडिकल हब है ताकि लोगों को यहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले.

हरियाणा के निकाय चुनाव पर क्या बोले सीएम : हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनाव आयोग जो तारीख देगा. उस तारीख को हम चुनाव कराने को तैयार है.

"कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया": मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए किसानों को पीएम मोदी के तोहफे पर बोलते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का शोषण किया है. कांग्रेस राज में डीएपी खाद के दाम बढ़ गए थे. पीएम मोदी हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं. हरियाणा के किसानों को खासा फायदा होगा. ऐसी चिंता सिर्फ नरेंद्र मोदी जैसा शख्स ही कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा था कि किसान, युवा और नारी को आगे बढ़ाने की जरूरत है, तभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है.

"पंजाब सरकार को फसलों पर एमएसपी देनी चाहिए": किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कमेटी का गठन कर रखा है. पंजाब सरकार को किसानों से बात करने के लिए कहा गया है. पंजाब में किसानों को दिक्कतें आ रही है. वहां की सरकार को फसलों पर एमएसपी देना चाहिए.

"किसानों को मुआवजा मिलेगा": हरियाणा में हुई ओलावृष्टि पर बोलते हुए हरियाणा सीएम ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल हमने खोला है. पहले भी हमने किसानों को मुआवजा दिया है. अभी भी देंगे और आगे भी अगर कोई आपदा आएगी तो सरकार किसानों के साथ है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन, इस दिन से शुरू होगा काम

ये भी पढ़ें : टॉयलेट पर छिड़ा संग्राम, हरियाणा में फैक्ट्री मालिक की युवकों ने कर दी पिटाई, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : मनु भाकर को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड, हरियाणा में जश्न का माहौल, बधाईयों की लगी झड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.