पलामू: पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एक पत्र हाथ लगा है. इस पत्र में सफेदपोशों और कई नाम है जो टॉप कमांडरों से संपर्क करवाते हैं. दरअसल, पलामू पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन जी को गिरफ्तार किया था. सीताराम रजवार के पास से पुलिस को एक पत्र मिला है. इस पत्र को बिहार के इलाके में गिरफ्तार हुआ माओवादी राजेंद्र सिंह ने सीताराम रजवार को लिखा है.
यह पत्र 2023 में लिखा गया था. पत्र में इस बात की जानकारी है कि माओवादियों के टॉप कमांडरों के बीच में आपसी मुलाकात में कौन-कौन से लोग भूमिका निभाते हैं. पुलिस सभी नाम का सत्यापन कर रही है. नाम का सत्यापन में झारखंड और बिहार की पुलिस संयुक्त रूप से भूमिका निभा रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में नामों को ढूंढ रही है.
पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि माओवादी के कमांडर आपस में कौन-कौन से इलाकों में मुलाकात करते हैं. सीताराम रजवार के पास से मिले पत्र को पलामू पुलिस महत्वपूर्ण मान रही है. पत्र के माध्यम से पुलिस को माओवादियों के नेटवर्क के बारे में पता चला है.
"सीताराम रजवार के पास से पुलिस को पत्र मिला है. इस पत्र में पुलिस को कई नाम मिले हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. पत्र में जो नाम मिले हैं वो माओवादी कमांडरों को मिलवाते हैं."- रीष्मा रमेशन, एसपी (पलामू)