झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में उग्रवादियों ने की वार्ड सदस्य की हत्या, लेवी को लेकर दिया घटना को अंजाम - NAXALITES KILLED WARD MEMBER

लातेहार में उग्रवादियों ने एक वार्ड सदस्य की हत्या कर दी है. घटना सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव की है.

Naxalites killed ward member in Latehar
शव के पास खड़े ग्रामीण (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 9:21 AM IST

लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव निवासी वार्ड सदस्य बाल गोविंद साव की हत्या उग्रवादियों ने बीती रात धारदार हथियार से मारकर कर दी. वार्ड सदस्य बाल गोविंद साव उलगाड़ा गांव में औरंगा नदी पर बना रहे पुल निर्माण कार्य में मुंशी का काम करते थे. उग्रवादियों ने लेवी के लिए वार्ड सदस्य की हत्या की है.

दरअसल पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर बीती रात बाल गोविंद तथा तथा एक अन्य मुंशी रुके हुए थे. इसी दौरान लगभग 8 की संख्या में झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी घटना स्थल पर पहुंचे और मुंशी बाल गोविंद को पकड़ कर अपने साथ नदी के किनारे ले गए. उग्रवादियों ने वहां बाल गोविंद साव की जमकर पिटाई की.

घटना की जानकारी देते परिजन और पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

उसके बाद धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर प्रदीप सिंह के नाम से एक पर्चा भी फेंका है और घटना की जिम्मेदारी ली है. पर्चा में साफ-साफ लिखा हुआ है कि ठेकेदार की गलती के कारण मुंशी की हत्या की गई है.

पहले भी मिली थी धमकी

इधर मृतक के पुत्र अरविंद साहू ने बताया कि उनके पिता गांव के वार्ड सदस्य भी थे. पिछले कुछ महीनो से वह पुल निर्माण कार्य में मुंशी का काम भी कर रहे थे. अरविंद ने बताया कि उग्रवादियों के द्वारा संवेदक को धमकी देने की सूचना भी मिली थी. उग्रवादियों के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी. धमकी के बाद घर वालों ने उन्हें मुंशी का काम छोड़ने की बात कही थी. दिसंबर माह के बाद मुंशी का काम छोड़ देते, परंतु बीती रात उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना देने के बाद रात में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची.

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोका

इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक के शव को घटना स्थल से उठाने पर रोक लगा दी. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. इसके बाद ही बॉडी को उठाने दिया जाएगा.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

इधर इस संबंध में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की पिटाई की गई है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, परंतु वहां पहुंचने पर पता चला कि मुंशी की हत्या हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार में पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार

लातेहार में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 से अधिक यात्री घायल

लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, एक सप्ताह में दूसरे व्यक्ति की ली जान

Last Updated : Dec 27, 2024, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details