छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर के पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, एसपी ने की पुष्टि - NAXAL ATTACK IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस बेस कैंप पर फायरिंग की है.

NAXALITES FIRING IN POLICE CAMP of bijapur
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 2:10 PM IST

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. नक्सलियों ने रविवार की सुबह पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप में हमला किया है. बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने पुलिस कैंप पर फायरिंग की पुष्टि की है.

पुलिस कैंप में नक्सलियों ने की फायरिंग : पुलिस के मुताबिक, बीजापुर जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर रविवार तड़के सुबह नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों की अचानक फायरिंग का सुरक्षाबल के जवानों ने जोरदार जवाब दिया. पुलिस और नकेसलियों के बीच गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई है. जवानों का बेस कैंप में प्राथमिक इलाज चल रहा है. अभी किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है.

सुरक्षित ठिकानों की तलाश में नक्सली नेता : नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा नक्सल हमला है. सूत्र के हवाले से खबर है कि इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सली नेता खुद की जान बचाने को लेकर दूसरे ठिकानों की ओर रवाना हो रहे हैं. बड़े नक्सली नेता जाते जाते बौखलाहट में पुलिस कैंप पर हमला कर निचले कैडर के मनोबल को बढ़ाने और सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हमले करा रहे हैं.

इससे पहले 6 दिसंबर को कांकेर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई था. कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला के मुताबिक, कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कुरकुंज के जंगल में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों के भारी पड़ने पर नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए थे.मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च करने पर 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया गया था.

बीजापुर में तीन इनामी सहित पांच नक्सलियों का सरेंडर
कोयलीबेड़ा में फोर्स के आगे नक्सलियों ने टेके घुटने, डीआरजी बीएसएफ ने जब्त की नक्सल सामग्री
बीजापुर में ज्वाइंट सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई, इनामी नक्सली कमांडर सहित 3 माओवादी गिरफ्तार
Last Updated : Dec 8, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details