बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सली बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने बरामद किया.
आवापल्ली इलाके में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली. थी. इसी दौरान जवानों ने मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग से 2 IED बरामद किया. दोनों IED बीयर बॉटल में लगाए गए थे. सुरक्षा बलों ने दोनों आईईडी को बरामद कर नष्ट किया.
बीजापुर में लगातार मिले रहे IED: बीजापुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आईईडी मिल रहे हैं. नक्सलियों की यहां सीरियल IED ब्लास्ट की प्लानिंग है, जिसे काफी हद तक सुरक्षा बल के जवान नाकाम कर रहे हैं. जवानों की लगातार चौकसी के बाद भी बीजापुर में 6 जनवरी को बड़ा नक्सली हमला हो गया. जिसमें 8 जवान शहीद हो गए.
सुबह 20 से 22 किलो का IED मिला: 6 जनवरी को उसूर थाना क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन के जवानों ने 20 से 22 किलो का IED रिकवर किया था. ये आईईडी नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में रखा हुआ था. सुबह करीब साढ़े सात बजे जवानों ने IED बरामद किया और उसे नष्ट किया.
दोपहर को लगभग 70 किलो का IED ब्लास्ट, 8 जवान शहीद: 6 जनवरी को बीजापुर में बड़ा आईईडी ब्लास्ट हुआ. भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली में नक्सलियों ने पक्की सड़क के लगभग 4 से 5 फीट गहराई में लगभग 70 किलो वजनी IED प्लांट किया था. जिसकी चपेट में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों से भरी गाड़ी आ गई. इस ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हो गए और ड्राइवर की भी मौत हो गई.