ETV Bharat / state

पर्यटन के क्षेत्र में खमढोड़गी गांव ने बढ़ाया पहला कदम, बैंबू राफ्टिंग की हुई शुरुआत - BAMBOO RAFTING

कांकेर का खमढोड़गी गांव पर्यटन के नक्शे में धूड़मारास गांव की तर्ज पर खुद के लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहा है.

BAMBOO RAFTING
बैंबू राफ्टिंग की हुई शुरुआत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

Updated : 10 hours ago

कांकेर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में अनुपम सौंदर्य की छटा बिखरी बड़ी है. इस संभाग ने पर्यटन के नक्शे में नई पहचान बनाई है. हाल ही में बस्तर के धुड़मारास गांव को राफ्टिंग के लिए नेशनल पुरस्कार मिला है.इस गांव को पर्यटन के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है.इसी गांव से प्रेरणा लेकर कांकेर जिले का खमढोड़गी गांव ने बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत की है.आपको बता दें कि खमढोड़गी गांव चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस जगह पर कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

खमढोड़गी गांव में शुरु हुई बम्बू राफ्टिंग : कांकेर जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर कांकेर देवरी मार्ग में खमढोड़गी गांव है. यहां ग्रामीणों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खमढोड़गी बांध में बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत की है. गांव के सरपंच प्यारेलाल मंडावी के मुताबिक कांकेर से उनका गांव 10 किलोमीटर दूर है. यहां कई लोग दूर दूर से आते हैं, इसलिए बांस राफ्टिंग की शुरुआत की गई है.

Bamboo rafting started in Khamdogdi
प्रति व्यक्ति 100 रुपए की टिकट निर्धारित (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
पर्यटन के क्षेत्र में खमढोड़गी गांव ने बढ़ाया पहला कदम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जितना भी छत्तीसगढ़ी फिल्म शूट होता है एक बार यहां आते ही हैं और अपनी फिल्म की शूटिंग करते हैं. इसलिए हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैंबू राफ्टिंग शुरू किया है. अभी हमने 100 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट निर्धारित किया है- प्यारेलाल मंडावी, सरपंच

ग्रामीण युवती प्रियंका कोमरा ने बताया कि उनके गांव को कम्युनिटी फॉरेस्ट राइट एक्ट का अधिकार पत्र मिला है. इसीलिए ग्राम सभा का गठन किया गया है. ग्राम सभा में मिलकर उन्होंने सोचा कि जो युवा बाहर काम करने जाते हैं उनको स्थानीय स्तर में रोजगार मिले. इसीलिए पर्यटन के क्षेत्र में बैंबू राफ्टिंग की शुरूआत की गई है.

Bamboo rafting started in Khamdogdi
खमढोड़गी गांव ने बढ़ाया पहला कदम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पहले भी हमारे यहां पर्यटक आते थे. लेकिन अब पर्यटक बैंबू राफ्टिंग करेंगे. उनको और भी आनंद मिलेगा. पानी के बीच में जाकर उनको जो व्यू मिलेगा चारों तरफ से उनका गांव जंगल से घिरा हुआ है. फोटो और वीडियो बनाएंगे तो बढ़िया आनंद आएगा- प्रियंका कोमरा, ग्रामीण युवती

गांव को सशक्त बनाना लक्ष्य : आपको बता दें कि खमढोड़गी गांव को सीएफआर मिला हुआ है. इसके तहत ग्रामीणों ने प्रबंधन का काम किया है. गांव पर्यटन की ओर आगे बढ़ रहा है, पर्यटन के क्षेत्र में बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत की गई है. ग्रामीणों की माने तो उनका उद्देश्य ग्राम सभा को सशक्त बनाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देना है. गांव में आगे चलकर होम स्टे और ट्रेकिंग की सुविधा भी होगी.

बस्तर का स्वागत द्वार कहलाने वाला कांकेर जिला अपनी प्राकृतिक सम्पदाओं के अलावा सांस्कृतिक, पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है. यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिन्हें संरक्षित एवं विकसित करने की दरकार है. कांकेर के खमढोड़गी गांव में शुरू हुई बैंबू राफ्टिंग स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर तो देगी ही, साथ ही साथ पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.

बस्तर का धुड़मारास UNWTO के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में शामिल

भारत के नियाग्रा चित्रकोट को पर्यटन का बड़ा सम्मान, धूड़मारास को एडवेंचर टूरिज्म का पुरस्कार

बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने टूरिज्म कॉरिडोर, सरगुजा का भी होगा विकास

कांकेर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में अनुपम सौंदर्य की छटा बिखरी बड़ी है. इस संभाग ने पर्यटन के नक्शे में नई पहचान बनाई है. हाल ही में बस्तर के धुड़मारास गांव को राफ्टिंग के लिए नेशनल पुरस्कार मिला है.इस गांव को पर्यटन के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है.इसी गांव से प्रेरणा लेकर कांकेर जिले का खमढोड़गी गांव ने बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत की है.आपको बता दें कि खमढोड़गी गांव चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस जगह पर कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

खमढोड़गी गांव में शुरु हुई बम्बू राफ्टिंग : कांकेर जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर कांकेर देवरी मार्ग में खमढोड़गी गांव है. यहां ग्रामीणों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खमढोड़गी बांध में बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत की है. गांव के सरपंच प्यारेलाल मंडावी के मुताबिक कांकेर से उनका गांव 10 किलोमीटर दूर है. यहां कई लोग दूर दूर से आते हैं, इसलिए बांस राफ्टिंग की शुरुआत की गई है.

Bamboo rafting started in Khamdogdi
प्रति व्यक्ति 100 रुपए की टिकट निर्धारित (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
पर्यटन के क्षेत्र में खमढोड़गी गांव ने बढ़ाया पहला कदम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जितना भी छत्तीसगढ़ी फिल्म शूट होता है एक बार यहां आते ही हैं और अपनी फिल्म की शूटिंग करते हैं. इसलिए हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैंबू राफ्टिंग शुरू किया है. अभी हमने 100 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट निर्धारित किया है- प्यारेलाल मंडावी, सरपंच

ग्रामीण युवती प्रियंका कोमरा ने बताया कि उनके गांव को कम्युनिटी फॉरेस्ट राइट एक्ट का अधिकार पत्र मिला है. इसीलिए ग्राम सभा का गठन किया गया है. ग्राम सभा में मिलकर उन्होंने सोचा कि जो युवा बाहर काम करने जाते हैं उनको स्थानीय स्तर में रोजगार मिले. इसीलिए पर्यटन के क्षेत्र में बैंबू राफ्टिंग की शुरूआत की गई है.

Bamboo rafting started in Khamdogdi
खमढोड़गी गांव ने बढ़ाया पहला कदम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पहले भी हमारे यहां पर्यटक आते थे. लेकिन अब पर्यटक बैंबू राफ्टिंग करेंगे. उनको और भी आनंद मिलेगा. पानी के बीच में जाकर उनको जो व्यू मिलेगा चारों तरफ से उनका गांव जंगल से घिरा हुआ है. फोटो और वीडियो बनाएंगे तो बढ़िया आनंद आएगा- प्रियंका कोमरा, ग्रामीण युवती

गांव को सशक्त बनाना लक्ष्य : आपको बता दें कि खमढोड़गी गांव को सीएफआर मिला हुआ है. इसके तहत ग्रामीणों ने प्रबंधन का काम किया है. गांव पर्यटन की ओर आगे बढ़ रहा है, पर्यटन के क्षेत्र में बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत की गई है. ग्रामीणों की माने तो उनका उद्देश्य ग्राम सभा को सशक्त बनाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देना है. गांव में आगे चलकर होम स्टे और ट्रेकिंग की सुविधा भी होगी.

बस्तर का स्वागत द्वार कहलाने वाला कांकेर जिला अपनी प्राकृतिक सम्पदाओं के अलावा सांस्कृतिक, पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है. यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिन्हें संरक्षित एवं विकसित करने की दरकार है. कांकेर के खमढोड़गी गांव में शुरू हुई बैंबू राफ्टिंग स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर तो देगी ही, साथ ही साथ पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.

बस्तर का धुड़मारास UNWTO के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में शामिल

भारत के नियाग्रा चित्रकोट को पर्यटन का बड़ा सम्मान, धूड़मारास को एडवेंचर टूरिज्म का पुरस्कार

बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने टूरिज्म कॉरिडोर, सरगुजा का भी होगा विकास

Last Updated : 10 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.