औरंगाबाद: बिहार की औरंगाबाद पुलिस को इन दिनों लगातार सफलता मिल रही है. एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार एक लाख का इनामी नक्सली को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के गोह थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव से एक लाख का इनामी नक्सली कमलेश पासवान उर्फ दुबे जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली 'दुबे जी' पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वह कई मामलों में फरार चल रहा था.
1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार: औरंगाबाद और गया जिले में ईंट भट्ठा - पैट्रोल पंप और सरकारी निर्माण कार्यों से लेवी वसूलने वाले 1 लाख के इनामी नक्सली बिंदेश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी को गोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुबे के खिलाफ़ कई आपराधिक मामले दर्ज़ हैं. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. जबकि पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लागतार इसके संबधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली की बिंदेश्वरी गोह थाना क्षेत्र के अपने गांव पहाड़पुरा में घर हैं. पुलिस को देख नक्सली अचानक भागने लगा जिसे पीछा कर उस गांव के बधार से गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी में पकड़ाया नक्सली: गिरफ्तार इनामी नक्सली बिंदेश्वरी पासवान उर्फ दुबे जी के खिलाफ़ रफीगंज थाना में इसी वर्ष 4 जून को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया था कि नक्सलियों की एक टीम रात्रि में ईंट भट्ठा पर पहुंचा था और मालिक को लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुऐ जेसीबी मशीन में आग लगा दिया था. कांड की गंभीरता के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में छापेमारी की गई.