बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नक्सलियों की साजिश नाकाम, पचरुचिया जंगल में फिर मिला 3 IED - NAXAL ATTACK FOILED

औरंगाबाद में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जंगल से 3 आईईडी बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया.

औरंगाबाद के पचरुचिया जंगल में मिला 3 IED
औरंगाबाद के पचरुचिया जंगल में मिला 3 IED (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2024, 10:15 PM IST

औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगलमें चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर पुलिस और कोबरा 205 बटालियन को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. दोनों दलों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 3 सीरीज कमांड आईईडी बम बरामद किए, जिन्हें मौके पर डिफ्यूज कर नष्ट कर दिया गया.

सर्च ऑपरेशन में क्या हुआ?:सीआरपीएफ की कोबरा 205 बटालियन के जवानों और मदनपुर थाना पुलिस ने मिलकर पचरुखिया जंगल के लडुंईया पहाड़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान उन्हें नक्सलियों द्वारा छुपाए गए तीन 4 किलो के सीरीज कमांड आईईडी मिले. इन बमों को कोबरा की टीम ने सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया, जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान होने से बचा.

औरंगाबाद मिला 3 IED (ETV Bharat)

यह ऑपरेशन सिमरिया डाह, बासडीह और लड्डूइया पहाड़ क्षेत्र में सी-लेवल सर्च ऑपरेशन के दौरान किया गया था. नक्सलियों द्वारा इन आईईडी बमों को पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छिपाकर रखा गया था. इन बमों को बरामद कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया."-सुभाष यादव, सहायक कमांडेंट, कोबरा 205 बटालियन

प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई: मदनपुर थाना में पदस्थापित एसआई शिवराम हेंब्रम के लिखित आवेदन पर इस मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मदनपुर थानाध्यक्ष, राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है, और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों के प्रयास जारी हैं.

औरंगाबाद में तीन आईईडी को किया गया डिफ्यूज (ETV Bharat)

नक्सल विरोधी अभियान में निरंतर सफलता: यह घटना नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता साबित हुई है. सुरक्षा बलों की सतर्कता और समर्पण ने इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में मदद की है, जिससे स्थानीय जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है.

ये भी पढ़ें

औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, दो शक्तिशाली IED प्रेशर बम बरामद - NAXAL IN AURANGABAD

ABOUT THE AUTHOR

...view details