मुजफ्फरनगर: फेमस बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अयाजुद्दीन पर आरोप है कि, उन्होंने चकबंदी विभाग में जिला मजिस्ट्रेट अदालत के फर्जी आदेश दायर किए थे. और इसी मामले में अयाजुद्दीन पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, और एफआईआर के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुजफ्फनगर के थाना बुढ़ाना पुलिस ने अयाजुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुढ़ाना थाना अध्यक्ष आनंद देव मिश्रा ने बताया की, अयाजुद्दीन सिद्दीकी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. और उसी दिन उन्हें जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ एक महीने पहले धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है.
बता दें की, दिसंबर 2023 में अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के फर्जी आदेश दायर किए थे. और डीएम के रीडर राजकुमार की शिकायत पर अयाजुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दरअसल पूरा मामला खेती की जमीन के विवाद से जुड़ हुआ है.
यह पहला मामला नहीं है जब अयाजुद्दीन विवादों में आए हैं. इससे पहले साल 2018 में उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. और इसमें उनपर आरोप था कि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की है, और लोगों की धार्मिंक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. और उस समय उन्होंने खुद पर लगे आरोपों की जांच की भी मांग की थी, और वहीं अब वो धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें:Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन-आलिया को बॉम्बे HC में पेश होने का आदेश, इस तारीख को होगी सुनवाई