नवादा: बिहार की नवादा पुलिस ने नकली सोना खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 ग्राम असली सोने का बुरादा और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया है.
ज्वेलरी दुकानदारों को बनाते निशाना:मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी ठग बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में घूम-घूमकर सोने चांदी के दुकानदारों को पहले असली सोना दिखाकर भरोसे में लेते थे और बाद में नकली सोने का बुरादा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
ओडिशा निवासी है सभी ठग:फिलहाल पुलिस ने सभी ठगों को अकबरपुर थाना क्षेत्र के पाती गांव स्थित टेंपू स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी ठग ओडिशा के जाजपुर के रहने वाले हैं. कोलिंग नगर थाना क्षेत्र के दशमनीय गांव के राजकुमार पोदान, टिंकू पोदान, त्रिलोकिया जना,सुमैन पोदान और चंद्रो मुंडा शामिल है. पुलिस ने इन ठगों के पास से 05 ग्राम असली सोने का बुरादा और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया है.