नवादा:बिहार के नवादा मेंपुलिस ने इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास को गिरफ्तार किया गया है. 10 साल पहले जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र अंतर्गत सेखोदेरा में करीब 150 से 200 नक्सलियों द्वारा आधुनिक हथियार से लैश होकर 2 ट्रैक्टर को बीच बाजार में जला दिया गया था. वहीं स्थानीय लोगों से बाइक छीन ली गई थी. इन नक्सलियों के द्वारा बस्तर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया जा रहा था.
नक्सल कमांडर पर 50 हजार का इनाम: नक्सलियों का नेतृत्व करने वालों में अन्य कमांडर के साथ कौआकोल का रहने वाला उमेश रविदास भी था. पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. इनमें से उमेश रविदास कई सालों से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस इसके मूवमेंट को लगातार ट्रेस कर रही थी. साथ ही पुलिस ने इसके ऊपर 50,000 के इनाम घोषित किया था.