बिहार

bihar

ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास गिरफ्तार, कई सालों तलाश में थी पुलिस - NAXAL COMMANDER UMESH RAVIDAS

नवादा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां 50 हजार के इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास को गिरफ्तार किया गया है.

NAXAL COMMANDER UMESH RAVIDAS
नक्सल कमांडर उमेश रविदास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2025, 12:58 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा मेंपुलिस ने इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास को गिरफ्तार किया गया है. 10 साल पहले जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र अंतर्गत सेखोदेरा में करीब 150 से 200 नक्सलियों द्वारा आधुनिक हथियार से लैश होकर 2 ट्रैक्टर को बीच बाजार में जला दिया गया था. वहीं स्थानीय लोगों से बाइक छीन ली गई थी. इन नक्सलियों के द्वारा बस्तर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया जा रहा था.

नक्सल कमांडर पर 50 हजार का इनाम: नक्सलियों का नेतृत्व करने वालों में अन्य कमांडर के साथ कौआकोल का रहने वाला उमेश रविदास भी था. पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. इनमें से उमेश रविदास कई सालों से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस इसके मूवमेंट को लगातार ट्रेस कर रही थी. साथ ही पुलिस ने इसके ऊपर 50,000 के इनाम घोषित किया था.

इनामी नक्सल कमांडर गिरफ्तार (ETV Bharat)

घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार: वहीं एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस को 29 जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि उमेश रविदास नवादा आया हुआ है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार एसडीपीओ पकरीबरावां और कौआकोल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा घेराबंदी कर उमेश रविदास को सदर अस्पताल नवादा के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कर उसे थाना परिसर लाया गया और उससे पूछताछ की गई.

"उमेश रविदास ने 10 साल पहले हुई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अभियुक्त के विरुद्ध कई कांड दर्ज हैं, जिनका अवलोकन किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त उमेश रविदास लालपुर थाना कौआकोल जिला नवादा का निवासी है. जिसका आपराधिक इतिहास रहा है."- अभिनव धीमान, एसपी

पढ़ें-JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details