पटनाः धूमधाम से नवरात्र मनाया जा रही है. रविवार को चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा की गयी. सातवें दिन महासप्तमी पूजा के बाद से मेला शुरू हो जाएगा. बूढ़े-बच्चे जवान सभी पूजा पंडाल घूमने जाएंगे. ऐसे में खासकर बच्चों का ध्यान रखना जरूरी है. हर साल ऐसी खबरें आती रहती है कि बच्चे खो गए हैं. इसी को देखते हुए पटना के एक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया.
सुरक्षित शनिवार के तहत किया जागरूकः दरअसल, मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार के तहत मसौढ़ी के मालिकाना उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अभियान चलाया गया. स्कूलों में बताया गया कि दशहरा मेले में उमड़ने वाली भीड़ से बचाव और मेले में बच्चों के गुम हो जाने पर क्या करना चाहिए. बच्चों को बताया गया कि अपने अभिभावकों के साथ जब भी दशहरा मेले घूमने के लिए निकले तो उनका हाथ पकड़े रहे. सभी बच्चे अपने-अपने पैकेट में अपना और पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर रखें.
जेब में पर्ची जरूरीः स्कूल के शिक्षक अशरफ परवेज ने बताया कि सुरक्षित शनिवार के मौके पर सभी बच्चों को जागरूक किया गया. बच्चों को अपने-अपने पैकेट में मोबाइल नंबर और पता के साथ ही मेला घूमने के लिए कहा गया है. इसके अलावा उन्हें भीड़ में कैसे अपने आप को बचाना है इन बातों के बारे में जानकारी दी गई है.