साहिबगंज:पीएम श्री नवोदय स्कूल के वर्ग छह में नामांकन के लिए शनिवार को साहिबगंज जिले के नौ प्रखंडों के नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. सुबह 11:30 से 1:30 तक परीक्षा चली. जिलेभर से 4057 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया था. इस साल के सत्र के लिए 80 सीटों के लिए महज 2128 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1928 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी और पुलिस बल थे मौजूदःजिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सुबह 10:00 बजे से अभ्यर्थियों के परिजन परीक्षा केंद्र पहुंचने लगे थे. हालांकि कई छात्र अपने साथ आधार कार्ड नहीं लाए थे. इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. गेट पर खड़े शिक्षकों और पर्यवेक्षकों के द्वारा प्रवेश पत्र की जांच कर विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. राजस्थान इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर सबसे अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. स्कूल के बाहर परिजनों की भीड़ लगी रही. साथ ही पुलिस बलों की तैनाती रही.