रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का नवा रायपुर शहर आने वाले दिनों में विकसित होने जा रहा है. इस शहर को स्मार्ट सिटी और बड़ी सुविधाओं से लैस कर तैयार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा यहां तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अटल नगर में कई और सुविधाएं विकसित की जा रही है जो इसे कई खूबियों से लैस करने वाला साबित होगा.
नवा रायपुर में तेजी से हो रहा विकास कार्य: नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी को लेकर रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इससे रेल नेटवर्क में इजाफा होगा. नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से 4 रेलवे स्टेशन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. यहां आधारभूत संरचना के विकास के लिए 35.25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 100 बस के अतिरिक्त 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा यहां मुहैया कराई गई है.