मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौतपा में इस बार आग बरसाएंगे युवा सूर्य, 25 मई को युवावस्था में रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश - Nautpa Start on 25 May - NAUTPA START ON 25 MAY

मई माह में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं, जबकि अभी नौतपा लगी ही नहीं है. शास्त्रों के मुताबिक 25 मई की सुबह सूर्य रोहिणी नक्षण में प्रवेश करते हुई नौतपा शुरू हो जाएंगे. इस बार नौतपा में सूर्य भरपूत तेज दिखाने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित केशवगिरी महाराज से जानिए क्या है नौतपा और नौतपा में बारिश होने से क्या होता है.

NAUTPA START ON 25 MAY
नौतपा में इस बार आग बरसाएंगे युवा सूर्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 4:15 PM IST

नौतपा में इस बार आग बरसाएंगे युवा सूर्य (ETV Bharat)

Nautpa।हमारे ऋतु चक्र में ज्योतिष का विशेष महत्व है. विशेषकर सौरमंडल के गृहों की चाल के आधार पर ऋतुएं और उनके असर का अध्ययन ज्योतिषशास्त्र में किया जाता है. गर्मी के मौसम में नौतपा का विशेष महत्व है और हर साल 25 मई को नौतपा की शुरूआत होती है. नौ दिनों तक गर्मी का अलग असर देखने मिलता है. दरअसल, ज्योतिष गणना के आधार पर देखें, तो जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा प्रारंभ होते हैं. इस बार भी 25 मई की सुबह सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो जाएंगे. ज्योतिषियों की मानें तो नौतपा में इस बार सूर्य अपना भरपूर तेज दिखाने वाले हैं और भीषण गर्मी के आसार बन रहे हैं, क्योंकि 9 अंश के सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और ऐसे में सूर्य बिल्कुल युवावस्था में होंगे. जो अपने जोश और तेज के साथ अपना प्रभाव दिखाएंगे.

रोहणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही शुरू हो जाते हैं नौतपा

दरअसल सूर्य मई के महीने में वृष राशि में प्रवेश करते हैं. वृषभ राशि के सूर्य जब रोहणी नक्षत्र में भ्रमण करते हैं, तो भरपूर तेज पर होते हैं. इस समय सूर्य की तपन ज्यादा बढ़ जाती है. कहा जाता है कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में हो और 9 दिनों तक अगर बारिश ना हो, तो उस साल अच्छी बारिश होती है. हालांकि ये भी कहा जाता है कि नौतपा में बारिश जरूर होती है, लेकिन अगर किसी साल में वृष राशि के सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण कर रहे हों और बारिश हो जाए, तो ये कम बरसात का संकेत होता है.

25 मई से नौतपा की शुरुआत (ETV Bharat)

क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य पंडित केशव गिरी का कहना है कि 'सर्वप्रथम तो ये है कि नौतपा का सीधा सीधा संबंध नक्षत्र पंचाग से होता है. पंचाग का महत्व ग्रहों से होता है. राशि, तिथिवार नक्षत्र, योग और करण से पंचाग बनता है. पंचाग का पूर्ण महत्व ग्रहों से होता है और ग्रहों में सर्वश्रेष्ठ ग्रह सूर्य है. ग्रहों के राजा सूर्य हैं, तो सूर्य के ताप से नौतपा का प्रभाव शील होता है. जब सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करता है. एक नक्षत्र में सूर्य करीब 15 दिन रहता है. सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में पहुंचते हैं, तो उस समय पूरे प्रभाव के साथ अपनी ताप प्रदान करते हैं.

यहां पढ़ें...

गर्मी पर लगा ब्रेक, 15 मई तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम, आंधी तूफान के साथ हो सकती है बारिश

एमपी में 20 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट, 10 से ज्यादा जिलों में जमकर गिरेंगे ओले

इस बार की विशेषता ये है कि सूर्य मुख्य रूप से 9 अंश का है. जब 9 अंश का सूर्य रहेगा, तो पूरे प्रभाव के साथ रहेगा, क्योंकि 9 अंश का सूर्य युवावस्था में होता है. कोई भी व्यक्ति जब युवावस्था में होता है, तो पूरे बल के साथ काम करता है. जो एक राशि होती है, राशि अंश, कला और विकला होती है. इसी तरह 30 अंश की राशि होती है. 30 अंश में 9 अंश का सूर्य युवावस्था में माना जाता है. सूर्य 25 मई को सुबह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 9 अंश के होने के कारण नौतपा में बहुत ज्यादा ताप प्रदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details