पटना : बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में मोबाइल मांगने और खेलने के विवाद में पड़ोसी ने गला दबाकर 6 साल की बच्ची की हत्या कर दी थी. इसका खुलासा नौबतपुर थाने की पुलिस ने किया. इस मामले में मुख्य आरोपी और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खुद डीएसपी ने घटना का पूरा खुलासा किया है.
गड्ढे से बरामद हुआ बच्ची का शव : पुलिस के मुताबिक राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के टरवा गांव में बीते दो दिन पूर्व एक 6 साल की बच्ची की हत्या उसके पड़ोसी के द्वारा कर दी गई थी. इस मामले में मृतक बच्ची के पिता ने पांच लोगों को नामजद से करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसमें से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सचिन कुमार और उसकी मां संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया था.
मोबाइल, गेम और मर्डर: इधर पूरे मामले पर फुलवारी डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया की ''गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के टरवा गांव में एक 6 साल की बच्ची की हत्या पड़ोसी के द्वारा कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पड़ोसी के घर के गड्ढे से बरामद किया. इस मामले में मृतक बच्ची के पिता ने पड़ोसी सचिन कुमार सहित पांच लोग के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें से पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन कुमार और उसकी मां संगीता देवी को गिरफ्तार किया है.''