बाड़मेर की जसोदा जिला टॉपर (video etv bharat barmer) बाड़मेर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं और 10 बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें बाड़मेर जिले का परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा रहा है. जिले की जसोदा चौधरी 98.4 प्रतिशत के साथ टॉपर रही. जसोदा कबड्डी की नेशनल प्लेयर भी हैं. परिणाम जारी होने के बाद से ही जसोदा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं और 10 बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया. जिले के द मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाली जसोदा चौधरी ने 98.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जसोदा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
पढ़ें:CBSE बोर्ड के 10वीं के परिणाम में छाए जयपुर के होनहार, टॉपर्स का साइंस में रुझान
सिविल सर्विसेज में जाना है सपना : जसोदा चौधरी ने बताया कि वह घर में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान भाई ने बताया कि उसका रिजल्ट आ गया है. इस पर मैंने रिजल्ट देखा तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. मेरे परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक आए थे. जसोदा ने बताया कि अब उसका सपना सिविल सर्विसेज में जाना है. वह इसी में आगे अपना करियर बनाना चाहती है. जसोदा ने बताया कि रिजल्ट के बारे में जानकारी मिलने के बाद रिश्तेदारों के भी लगातार फोन आ रहे हैं. घर में भी खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें:सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट
नेशनल कबड्डी प्लेयर है जसोदा : जसोदा ने बताया कि उसकी गेम्स में रुचि है और कबड्डी उसका पसंदीदा खेल है. वह कबड्डी की नेशनल प्लेयर है. 12वीं की परीक्षा से करीब 15 दिन पहले ही वह कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कर्नाटक गई थी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद वापस आकर पढ़ाई की थी, जिसका परिणाम सबके सामने है.
बालों की स्टाइल को लेकर सुनने पड़े थे ताने:जसोदा ने बताया कि वह गेम्स में होने के कारण शुरू से ही ब्वाय कट बाल रखती है. इसे लेकर लोगों से खूब सुनने को मिलता था, लेकिन माता पिता हमेशा मेरे रहे. इस वजह से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है. जसोदा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है.