नालंदा:खेतीबाड़ी में अब स्मार्ट खेती का चलन बढ़ रहा है. किसान दिवस के पर बिहार के नालंदा के किसान राकेश कुमार ने खेती को एक नया रूप दिया है. अपने स्मार्ट तरीके से खेती कर लाखों रुपये कमा रहे हैं और करीब 100 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. राकेश कुमार बिहारशरीफ के सोहडीह के रहने वाले हैं.
खेती में नई तकनीकों का इस्तेमाल: राकेश कुमार आलू उत्पादन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सबसे पहले जैविक खेती की शुरुआत की थी. उन्हें लगातार 3 साल तक जैविक खेती करने के लिए प्रमाण पत्र भी मिला है. राकेश कुमार दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा हैं. यह नालंदा और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. राकेश कुमार एक प्रगतिशील किसान हैं.
नालंदा में आर्गेनिक खेती की शुरुआत:राकेश कुमार सोहडीह में सबसे पहले आर्गेनिक खेती की शुरुआत की थी. आलू उत्पादन में "विश्व रिकॉर्ड" के साथ अन्य सब्ज़ियों के उत्पादन में भी रिकॉर्ड बना चुके हैं. वे ‘शेरे ए बिहार सोहडीह कृषक समूह’ के अध्यक्ष भी हैं. राकेश कुमार खेती में नए-नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. उनके प्रयासों से सोहडीह इलाके में सालों भर फूलगोभी की सफल खेती की जा रही है.
आलू उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड: 2012 में राकेश कुमार ने एक एकड़ में 108.8 टन आलू उत्पादन कर नीदरलैंड के किसान का प्रति हेक्टेयर 45 टन आलू उत्पादन का रिकॉड तोड़ा था. राकेश कुमार के चयन पूरे जिले के किसानों को यह लगता है कि किसान भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
1500 किसान हुए खुशहाल:उन्होंने कहा कि खेती से जुड़े और जैविक खेती की जानकारी मिली फिर उस ओर रुख किए तो एक अलग पहचान बनी कि देश-विदेश के किसान यहां जैविक खेती के गुर सिखने आते हैं या फिर उन्हें सरकारी मदद से विभिन्न प्रदेश एवं विदेश प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. हमारे सब्जी की खेती के पेशे से सूबे के करीब 1500 किसान प्रभावित होकर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इससे पलायन की भी समस्या कम हुई है.