दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NCRTC ने शुरू किया मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन, नमो भारत के ट्रैक पर दौड़ेगी मेरठ मेट्रो - TRIAL RUN OF MEERUT METRO

ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (टीसीएमएस) के तहत शुरू में मैन्युअल तरीके से ट्रेन को ऑपरेट किया जा रहा है.

NCRTC ने शुरू किया मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन
NCRTC ने शुरू किया मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ शहर में स्थानीय मेरठ मेट्रो परिचालित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एनसीआरटीसी द्वारा ट्रायल रन शुरू कर दिया गया. ट्रायल रन की इस प्रक्रिया में, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन के ठीक पहले तक मेरठ मेट्रो की विभिन्न ट्रेनों को अलग-अलग गति पर चला कर उनका परीक्षण किया गया. 10 ट्रेनसेट गाजियाबाद स्थित दुहाई स्थित डिपो पहुंच चुके हैं. ट्रायल गाजियाबाद से शुरू हुआ है.

ट्रायल रन की प्रक्रिया में मेरठ मेट्रो की ट्रेनों के ट्रैक का परीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (टीसीएमएस) के तहत आरंभ में मैन्यूअल तरीके से ट्रेन को ऑपरेट किया जा रहा है. ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन से बहुत धीमी रफ्तार में मेरठ सेंट्रल के भूमिगत खंड से ठीक पहले तक के खंड तक लाया गया, जहाँ से वापसी में इसकी रफ्तार को थोड़ा बढ़ाते हुए मेरठ साउथ वापस ले जाया गया. इन ट्रेनों को 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की डिजाइन गति पर इस दूरी में चला कर इनका परीक्षण किया जा रहा है.

मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन (ETV Bharat)

ट्रेनों का विभिन्न प्रकार से परीक्षण:ट्रायल रन के दौरान, अंतरराष्ट्रीय मानक प्रक्रिया के अनुसार ट्रेनों के विभिन्न प्रकार के परीक्षण किए जाते हैं. इनमें यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेनों में सैंडबैग भरकर वजन परीक्षण करना और ट्रेनों की गतिशील परिस्थितियों में सुरक्षा संबंधी जांच शामिल है. साथ ही, इस प्रक्रिया में यात्रियों के लिए राइडिंग कम्फर्ट या आरामपूर्वक यात्रा का भी मूल्यांकन किया जाता है. इसके लिए ट्रेनों को कॉरिडोर में ट्रैक पर उपलब्ध विभिन्न मोड़ों पर चलाया जाता है. इसके अलावा, सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी), ओवरहेड सप्लाई सिस्टम आदि जैसे विभिन्न उप-प्रणालियों के साथ इसके समन्वय को सत्यापित करने के लिए ट्रेन के एकीकृत प्रदर्शन की जांच करने हेतु कुछ परीक्षण भी किए जाते हैं.

मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन (ETV Bharat)

मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर:मेरठ मेट्रो के लिए 3 कोच वाले 12 ट्रेनसेट का निर्माण गुजरात के सावली स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में किया गया है. इनमें से 10 ट्रेनसेट गाजियाबाद स्थित दुहाई स्थित डिपो पहुँच चुके हैं. भारत में पहली बार सेमी-हाई स्पीड नमो भारत ट्रेनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही, मेरठ में स्थानीय मेट्रो का परिचालन किया जाएगा. मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है, जिसमें 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है. एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि इस वर्ष पूरे मेरठ मेट्रो कॉरिडोर को जनता के लिए परिचालित कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details