राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' को 15 लाख से अधिक पर्यटकों ने देखा, आपके लिए ये जानना भी जरूरी - Tourists at Vishwas Swaroopam - TOURISTS AT VISHWAS SWAROOPAM

राजमसंद के ना​थद्वारा में स्थित 'विश्वास स्वरूपम' को अब तक 15 लाख पर्यटक विजीट कर चुके हैं. दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमाओं में शुमार इस स्टैच्यू ऑफ बिलीफ की ऊंचाई 369 फीट है.

Vishwas Swaroopam in Nathdwara
नाथद्वारा में स्थित विश्वास स्वरूपम (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 11:21 AM IST

राजसमंदः नाथद्वारा में स्थित 'विश्वास स्वरूपम' (स्टैच्यू ऑफ बिलीफ) के नवंबर 2022 में उद्घाटन के बाद से अब तक 15 लाख से अधिक पर्यटकों का स्वागत किया है, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. भगवान शिव की यह 369 फीट ऊंची मूर्ति देश में एक प्रमुख आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थल बन गई है, जो देशभर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही है.

भगवान शिव की यह सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक है, जो 32 एकड़ में फैली हुई है. इसकी कुल ऊंचाई 112 मीटर (34 मीटर आधार सहित) है. इसे 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट से बनाया गया है. इस मूर्ति का अनुमानित जीवनकाल लगभग 250 वर्ष है. इसे 250 किमी प्रति घंटे तक की हवाओं को आसानी से झेलने और भूकंपीय क्षेत्र IV में भी स्थिर रहने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. प्रतिमा में 270 फीट और 280 फीट की ऊंचाई पर दीर्घाएं हैं, जो कांच के रास्ते से जुड़ी हुई हैं.

पढ़ें:Mahashivratri 2023: दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा पर महाशिवरात्रि पर होंगे भ्व्य आयोजन

पर्यटक 365 फीट की ऊंचाई पर जाकर जलाभिषेक और भू-स्तर पर चरणवंदना कर सकते हैं. साथ ही स्नो पार्क, वैक्स म्यूजियम व गेम जोन में वे मनोरंजन भी कर सकते हैं. 'गो कार्टिंग', 'बंजी जंपिंग' (175 फीट), 'जिप लाइन' जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं. रोमांच बढ़ाने के लिए, 20 फीट की ऊंचाई पर एक नया अनोखा 3D अनुभव 'आत्ममंथन' शुरू किया गया है. इस आकर्षण में 17 अलग-अलग दीर्घाएं है जिनकी अपनी विशेषता है.

पढ़ें:विश्वास स्वरूपम पर दिखा शिव के वास्तविक तत्व और आध्यात्म का मार्ग

ये दीर्घाएं प्रकृति के विभिन्न तत्वों से प्रेरित हैं. कुछ में पांच तत्वों - वायु, जल, पृथ्वी, अग्नि, आकाश, और ब्रह्माण्ड दर्शन का अन्वेषण किया गया है. कुछ पौराणिक कथाओं जैसे समुद्रमंथन और कल्पतरु वृक्ष से प्रेरित हैं. 'क्रिस्टल टेरेन', 'द काइनेसिस ऑफ बिलीफ' और 'ओम बेल' जैसी दीर्घाएं गहन और परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान करती हैं. जबकि 'कैलास मानसरोवर' और 'टनल टू इटरनिटी' जैसी दीर्घाएं आत्मावलोकन और आत्मज्ञान को प्रेरित करती हैं और परस्पर जुड़ाव की भावनाएं उत्पन्न करती हैं.

मिराज समूह के संस्थापक मदन पालीवाल का कहना है कि यह उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि यह प्रतिमा विश्वभर के लोगों के लिए कितना गहरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखती है. हमारे देश की मजबूत आध्यात्मिक जड़ें, हमें न केवल आगंतुकों को अद्वितीय एवं हर-एक तरह के अनुभव प्रदान करती है, बल्कि आगंतुकों के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव भी बनाती है.

Last Updated : Jul 17, 2024, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details