मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में अपने स्थान पर रख दिया किराये का टीचर, DEO ने किया सस्पेंड

नर्मदापुरम जिले में अपनी जगह पर किराये का शिक्षक रखकर पढ़ाई कराने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.

DEO suspend teacher
डीईओ ने किया टीचर को सस्पेंड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम जिले में सरकारी स्कूलों के हाल बेहाल हैं. कई स्कूलों में शिक्षक अपने काम में इधर-उधर व्यस्त रहते हैं और स्कूल में अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति को भेज रहे हैं. इस मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई. प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर इस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.

अपने स्थान पर महिला शिक्षक को रखा

मामले के अनुसार एक शिक्षक ने अपने स्थान पर एक महिला शिक्षिका से ठेके पर पढ़ाई करवा रहा था. यह महिला पूर्व में स्कूल में अतिथि शिक्षक रह चुकी है. जबकि फिलहाल प्राइवेट महिला शिक्षिका का अतिथि शिक्षक या स्कूल में अध्यापन कराने से संबंधित कोई अनुबंध नहीं है. बावजूद इसके प्राइवेट महिला शिक्षिका स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग की टीम जांच करने के लिए नर्मदापुरम के ग्राम खोकसर में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला पहुंची.

नर्मदापुरम डीपीसी राजेन्द्र जायसवाल (ETV BHARAT)

जांच में शिकायतें मिलने पर हुई कार्रवाई

शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक और प्राइवेट शिक्षिका से चर्चा कर मामले की जांच की. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, ग्राम खोकसर में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के सहायक शिक्षक सुरेश अतुलकर की जगह महिला प्राइवेट टीचर द्वारा पढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में डीपीसी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया "सुरेश कुमार अतुलकर के स्थान पर कोई महिला कार्य कर रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षक द्वारा किसी प्रकार का भुगतान किया गया है. शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details