मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर फैमिली ने रोका पर्यटकों का रास्ता, खुलेआम लिया सनबाथ - NARMADAPURAM SATPURA TIGER RESERVE

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सवारी के दौरान सैलानियों को बाघिन अपने 4 शावकों के साथ नजर आई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

TIGER FAMILY SEEN JUNGLE SAFARI
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखी बाघ फैमिली (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 6:18 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 6:25 PM IST

नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. जंगल सफारी के दौरान पर्यटक उस समय रोमांचित हो गए जब उनके सामने एक साथ पांच बाघ बीच सड़क पर आ गए. जंगल सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों के सामने करीब 15 से 20 मिनट तक बाघों ने डेरा डालकर उन्हें रोक लिया. इस दौरान पर्यटकों ने भी पांच बाघों का जमकर वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पर्यटकों के सामने आए बाघिन और 4 शावक
दरअसल, इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जानवर आसानी से देखने को मिल रहे हैं. भीषण ठंड के कारण यह जानवर धूप में अक्सर जंगल सफारी के दौरान बनाई गई सड़कों पर बैठकर धूप सेंकते हुए नजर आते हैं. ऐसे ही चार दिन पहले एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ जंगल सफारी के दौरान सड़क पर धूप सेंकती हुई नजर आई थी. जिसका वीडियो पर्यटकों ने बनाया था. करीब 20 मिनट तक बाघिन ने अपने शावकों के साथ में पर्यटकों का रास्ता रोक लिया. कुछ देर बाद बाघिन और उसके शावक जंगल में ओझल हो गए.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर फैमिली ने रोका टूरिस्ट का रास्ता (ETV Bharat)

4 दिन पुराना है वीडियो
मढ़ई सहायक संचालक अंकित जामोदने बताया कि, ''पांच टाइगरों का वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र का है. वीडियो करीब 4 दिन पुराना है, जब गुजरात के कुछ पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें एक साथ पांच टाइगर दिखाई दिए थे. वीडियो मढ़ई से कोर एरिया में चूरना जाने वाले मार्ग का है. जहां बाघिन अपने शावकों के साथ धूप सेंकती नजर आई. बाघिन के यह शावक करीब 3 साल के हैं, जो अक्सर बाघिन के साथ ठंड के समय में धूप सेंकते पर्यटकों को नजर आते हैं.''

Last Updated : Jan 18, 2025, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details